Breaking

Wednesday, May 31, 2023

*हिसार के पटवार भवन में रेड:मौके पर नहीं मिला कोई भी पटवारी; कमरों पर ताले लटके मिले*

*हिसार के पटवार भवन में रेड:मौके पर नहीं मिला कोई भी पटवारी; कमरों पर ताले लटके मिले*
हिसार के पटवार भवन में CM फ्लाइंग ने रेड की। सिटी थाने के पास टीम जब पटवार भवन पहुंची तो वहां चौकीदार के अलावा कोई मौजूद नहीं था। सीएम फ्लाइंग के कर्मचारी पटवारियों का करीब साढ़े 11 बजे तक इंतजार करते रहे, परंतु तब तक भी कोई भी पटवारी नहीं आया।

सभी कमरों पर ताले लटके मिले। इसके बाद एक सेवादार आया, हालांकि सेवादार ने दावा किया कि वह 9 बजे से हुआ है। जिसके बाद टीम ने उसे लोगों के बयान होने का हवाला दिया। टीम ने सेवादार के भी बयान नोट किए। सीएम फ्लाइंग के कर्मचारी अभी भी पटवार भवन में बैठकर पटवारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं। टीम में विजेंद्र सिंह, चंद्रभान और रणबीर सिंह शामिल है।
हिसार पटवार खाने में खड़े सीएम फ्लाइंग के कर्मचारी।
DC के पास पहुंची थी शिकायतें
हिसार DC के पास शिकायतें आ रही थी कि पटवारी अपने कार्यालय पर उपस्थित नहीं रहते। इसके बाद DC के निर्देश पर टीमें गठित की गई। टीम ने रेड की तो कोई भी पटवारी नहीं आया। केवल मौके पर एक चौकीदार मिला। टीम ने चौकीदार के बयान रिकॉर्ड कर लिए।

टीम ने मौके पर आए हुए लोगों से बयान भी रिकॉर्ड किए। सभी ने अपने बयान टीम को दर्ज करवाए। लोगों ने कहा कि पटवारियों के न होने से उनके काम नहीं हो रहा। वे भी पटवारियों का इंतजार कर रहे हैं।

हांसी में भी टीम ने रेड की
इसके अतिरिक्त हांसी में भी सीएम फ्लाइंग ने सुबह 9 बजे पटवार भवन में रेड की। रेड के दौरान हांसी में केवल दो ही पटवारी मिले। बाकी कमरों पर ताले लगे मिले। टीम ने बताया कि उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी है कि कोई भी पटवारी नहीं आया। अब इसकी रिपोर्ट बनाकर उनके माध्यम से सरकार के पास भेजी जाएगी।

No comments:

Post a Comment