Breaking

Wednesday, May 17, 2023

श्री वेदवेदान्त समिति जींद द्वारा वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में योगा व नैतिक शिक्षा पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

श्री वेदवेदान्त समिति जींद द्वारा वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में योगा व नैतिक शिक्षा पर कार्यक्रम आयोजित हुआ
जींद:- स्थानीय वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में श्री वेद्वेदान्त समिति जींद द्वारा योगा व जीवन उपयोगी शिक्षा पर उत्कृष्ट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे श्री वेदवेदान्त समिति की और से नरेन्द्र भाई और बहन सीमा पधारे हुए थे। भाई नरेन्द्र ने विधालय के मल्टी प्रपर्स हाल में बच्चो को स्वास्थ्य वर्धक योगा प्रणायाम व आसन करवाए गये व अध्यात्म व नैतिक शिक्षा पर प्रश्नोतरी सैशन भी रखा गया। जिसमे विधार्थियों ने प्रश्नों के उत्तर सफलता पूर्वक दिये- सही उतर देने वाले बच्चो में प्रमुख है हार्दिक, ममता, विवेक, कीर्ति, विक्रांत, सजल, येशु रहे।
विधालय के प्राचार्य डॉ गणेश कौशिक ने कहा योगा व नैतिक शिक्षा पर यह कार्यक्रम सफल रहा विधार्थियों ने बहुत कुछ जीवन उपयोगी सिखा। जिसमे बच्चो का सर्वांगीण विकास होगा।

No comments:

Post a Comment