महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के कुलपति सुधीर राजपाल ने यूनिवसिर्टी का किया दाैरा ।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के कुलपति सुधीर राजपाल ने वैज्ञानिकों से कहा कि रिसर्च कार्यों में तेजी लाएं, ताकि किसानों तक नवीनतम तकनीके पहुंचे। नई तकनीकें किसानों के लिए आर्थिक लाभ वाली साबित हो, जिससे उनकी आय में इजाफा हो।
कुलपति ने अंजनथली में एमएचयू में बने हाईटेक पोली हाउस, शैडनेट हाउस व रि-ट्रेक्टेबल पोली हाउस का निरीक्षण किया और भिंडी और घीया का हाइब्रिड बीज प्रोडक्शन के कार्यों को देखा। किसानों को बीज कब तक उपलब्ध करवाया जा सकता हैं, इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने अनुसंधान निदेशक से विश्वविद्यालय में चल रहे रिसर्च कार्यों के बारे में पूछा तो इस पर कुलपति को बताया कि यूनिवर्सिटी में चार लैब बन चुकी हैं, इनमें सीड इन्फ्रा लैब, बायो कंट्रोल लैब, क्वालिटी कंट्रोल लैब व टिश्यू कल्चर लैब शामिल है।
बायो कंट्रोल लैब में रिसर्च के काम चल रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से विश्वविद्यालय में चल रहे प्रोजेक्ट, रिसर्च, शैक्षणिक कार्यों के बारे में प्रोग्रेस रिर्पोट हासिल की। रजिस्ट्रार डॉ. अजय सिंह ने कुलपति को विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक किए गए कार्यों के बारे मेंं विस्तार से जानकारी दी।
70 करोड़ रुपए से होने वाले कार्य तेजी से हो रहे हैं
कुलपति ने विश्वविद्यालय सहित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में ईओ सुरेश सैनी से पूछा कि निर्माण कार्य कहां तक पहुंचे है, ये कार्य कब तक पूरे होंगे। इस पर उन्होंने कुलपति को बताया कि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों में 31 करोड़ 63 लाख रुपए के कार्य पूरे हो चुके है जबकि 70 करोड़ 75 लाख रुपए के कार्य चल रहे हैं।
जिन पर तेजी से काम चल रहा हैं। मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास, वित्त नियंत्रक ओमबीर राणा, डॉ.बिजेंद्र, एक्सईएन अनुज गुप्ता,डॉ. एसके अरोड़ा, डॉ. विनोद, डॉ. पंकज सहित अन्य मौजूद रहे।
मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम : 31 जुलाई तक आवेदन मांगें, प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे 7 हजार रुपए प्रति एकड़
No comments:
Post a Comment