Breaking

Sunday, May 28, 2023

*वेदर अपडेट:अंधड़ से 58 खंभे और 200 पेड़ गिरे, 70 से अधिक गांवों में 10 घंटे रहा ब्लैकआउट*

*वेदर अपडेट:अंधड़ से 58 खंभे और 200 पेड़ गिरे, 70 से अधिक गांवों में 10 घंटे रहा ब्लैकआउट*
अंधड़ से 58 खंभे और 200 पेड़ गिरे, 70 से अधिक गांवों में 10 घंटे रहा ब्लैकआउट|
गोहाना रोड पर सड़क किनारे गिरा पेड़।
माैसम की करवट से शनिवार अलसुबह अंधड़ व तेज बरसात से जिले में 200 से अधिक पेड़ और 58 के करीब बिजली के खंभे उखड़ गए। साथ ही तार भी टूट गए। इससे 37 फीडरों के अंतर्गत आने वाले 70 से अधिक गांवों में 8 से 10 घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही।

अलग-अलग सब डिविजन के बिजली कर्मचारी दिनभर लाइनों को दुरुस्त करने में लगे रहे। बता दें, इससे पहले भी इसी माह में पिछले 17 मई को तेज आंधी बारिश से जींद सर्कल में 262 पोल, 24 मई को 52 पोल तथा 25 मई को आंधी के कारण 170 खंभे टूटे हैं। इससे बिजली निगम को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है।
जुलाना में सबसे ज्यादा बारिश हुई: शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे बारिश शुरू हुई। जुलाना में सबसे ज्यादा 25 एमएम, नरवाना में 20 एमएम, जींद में 13.4 एमएम, अलेवा 12 एमएम, सफीदों व पिल्लूखेड़ा में 8-8 एमएम तथा उचाना में दो एमएम बारिश हुई। जिससे शहर की सड़कों व कॉलोनियों में पानी भरा दिखाई दिया।कृषि विज्ञान केंद्र पांडु पिंडारा के मौसम विशेषज्ञ डाॅ. राजेश कुमार का कहना है कि आगामी दो दिन तक भी बादलवाई व बारिश की संभावना है। कही-कही गरज चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं। अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम 22 डिग्री के आसपास रहेगा। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

*आंधी से आए फॉल्ट कर दिए गए हैं ठीक*
सुबह तेज आंधी व बारिश के कारण जींद सर्कल में 11 केवी के खेतों की लाइन के 20 फीडर और घरेलू के 13 फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इसी प्रकार 33केवी के 4 फीडरों की लाइनों में फाल्ट आ गया और ब्रेकडाउन रहा। जिसे कुछ समय बाद ही दुरुस्त करा दिया गया है। बार बार आ रही तेज आंधी से पिछले दस दिन में ही 484 पोल गिरे व टूटे हैं, जिससे निगम को काफी नुकसान पहुंचा है।

No comments:

Post a Comment