Breaking

Wednesday, May 31, 2023

*करनाल पटवारखाने में CM फ्लाइंग की रेड:कार्यालय में मिले सिर्फ 3 पटवारी; रिकॉर्ड कब्जे में लिया, लोगों से की पूछताछ*

*करनाल पटवारखाने में CM फ्लाइंग की रेड:कार्यालय में मिले सिर्फ 3 पटवारी; रिकॉर्ड कब्जे में लिया, लोगों से की पूछताछ*
हरियाणा के करनाल के पटवारखाने में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापा मारा। 9:20 बजे तक कार्यालय में सिर्फ तीन पटवारी ही मौजूद मिले। सीएम फ्लाइंग की टीम ने पटवारखाने के रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। CM फ्लाइंग की रेड से पटवारखाने में हड़कंप मच गया। आनन फानन अन्य पटवारी कार्यालय पहुंचे।

तर्क दिया कि वे मीटिंग में गए हुए थे। फिलहाल CM फ्लाइंग मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

लोगों के काम में देरी की शिकायत
काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि पटवारखाने में अपने कामों के लिए आने वाले लोगों के समय पर काम नहीं होते। उन्हें अपने काम के लिए बार-बार पटवारखाने के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसकी जांच के लिए CM फ्लाइंग की टीम पटवारखाने में पहुंची थी। जाते ही टीम ने रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया।
अपने काम के लिए आए लोगों से बातचीत करती टीम।
लोगों से भी की पूछताछ
CM फ्लाइंग की टीम ने रिकॉर्ड तो खंगाल ही, साथ ही कार्यालय में आने वाले लोगों से पूछताछ भी की। इस दौरान लोगों से पूछा कि वह कितने दिनों से कार्यालय में काम के लिए आ रहे हैं। उनका काम क्यों नहीं हो रहा।

कार्यालय में 13 से पटवारी
पटवारखाने में 13 से 15 पटवारी हैं, लेकिन जब CM फ्लाइंग पहुंची तो सिर्फ तीन ही कर्मचारी मिले। जब CM फ्लाइंग की भनक लगी तो बाकी पटवारी भी मौके पर पहुंचे। पटवारियों का तर्क था कि वे जिला सचिवालय में मीटिंग में थे।

No comments:

Post a Comment