हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में CM मनोहर लाल का 3 दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम जारी है, जिसको लेकर ग्राम बवानिया में मंच को गाय के गोबर से लेपकर तैयार किया जा रहा है। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा व BDPO अरुण कुमार ने बुधवार देर शाम जनसंवाद कार्यक्रम स्थल का दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रोफेसर शर्मा ने बताया की CM मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हो रहे हैं। 24 मई को जिले के नांगल चौधरी के 3 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ। आज 25 मई को नारनौल के 3 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम होगा। इसके बाद अंतिम दिन 26 मई को महेंद्रगढ़ विधानसभा के 3 गांवों में जनसंवाद होगा।
पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा गांव बवानिया में जनसंवाद कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए।
पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा गांव बवानिया में जनसंवाद कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए।
CM रात को भी गांवों में ही रुक रहे
उन्होने बताया कि कल पहला जनसंवाद नांगल सिरोही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर, दूसरा बवानिया में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में और तीसरा सतनाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होगा। मनमोहक और आकर्षक मंच तैयार किया जा रहा है, जिसको गाय के गोबर व कच्ची मिट्टी से लेपकर बनाया जा रहा है।
CM के बैठने के लिए मूढ़े मंगवाएं गए हैं। लोगों के बैठने के लिए चारपाई मंगवाई गई है। पारंपरिक तरीके से गांवों की तर्ज पर यह कार्यक्रम होगा। CM जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन कर उनका निवारण करेंगे। यह अनोखा कार्यक्रम है, जिसके तहत CM गांवों में लोगों से रूबरू हो रहे हैं। रात्रि विश्राम भी गांव में ही कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment