Breaking

Wednesday, June 21, 2023

प्रदेश के गांवों में 1000 योग शालाएं बनकर तैयार, लगभग 1000 योग शिक्षक भर्ती हुए : अनिल विज

प्रदेश के गांवों में 1000 योग शालाएं बनकर तैयार, लगभग 1000 योग शिक्षक भर्ती हुए : अनिल विज
अंबाला - हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि योग ऋषियों-मुनियों की धरोहर है। प्राचीन समय से ही योग की महत्वत्ता रही है। योग हिन्दुस्तान की विधा है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से इस विधा को विश्व के कई देशों ने स्वीकार किया है। हमारा सौभाग्य है कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज शाम को यूएनओ के सेंटर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकन लोगों के साथ योग करेंगे जोकि हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है।
आयुष मंत्री आज प्रात: अम्बाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि हजारों योग साधकों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। आयुष मंत्री अनिल विज ने प्रोटोकोल के तहत उपस्थित प्रतिभागियों के साथ योग की विभिन्न क्रियाएं की। उन्होंने योग आयोग की ओर से “पुस्तक योगमय हरियाणा, योग सामान्य अभ्यासक्रम प्रोटोकॉल मासिक पत्रिका तथा राष्ट्रीय विचार गोष्ठी” सोविनियर का भी विमोचन किया।
इस वर्ष थीम “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” यानि सारा विश्व हमारा परिवार है : आयुष मंत्री अनिल विज

आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर इस साल का थीम “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” यानि सारा विश्व हमारा परिवार है। हर घर आंगन योग के माध्यम से घर-घर तक योग को पहुंचाते हुए इससे जोड़ना है। हम योग के माध्यम से विश्व को एक सोच पर लाने के लिए कामयाब हो सकते हैं।
प्रदेश में 6500 योगशालाएं खोलने का संकल्प, एक हजार तैयार : मंत्री अनिल विज

आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के 6500 गांवों में योगशालाएं खोलने का संकल्प लिया है, 1000 योग शालाएं बनकर तैयार भी हो चुकी है और लगभग एक हजार योग शिक्षक भी भर्ती कर लिए गए हैं। आयुर्वेद और योग को बढ़ावा मिले इसके लिए कुरूक्षेत्र में 100 एकड़ भूमि में आयुष यूनिवर्सिटी स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें आयुर्वेद से जुड़ी पांचो विदाओं आयुर्वेदा, योग, सिद्धा, यूनानी, होम्योपैथी के बारे में विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे और इसकी सम्पूर्ण जानकारी हासिल करेंगे। आयुष यूनिवर्सिटी हरियाणा में विश्व की पहली यूनिवर्सिटी है। आज योग के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। आयुष को बढ़ावा मिले इसके लिए पंचकूला में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सालय बनाया जा रहा है जिसकी बिल्डिंग लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। एम्स के बराबर यह चिकित्सालय होगा और इसमें 200 बैड की सुविधा के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
योग को पाठ्यक्रम में अनिवार्य किया जा रहा है : अनिल विज

हरियाणा में भी योग को बढ़ावा देने के लिए काम किए जा रहे हैं, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने योग को पाठ्यक्रम में अनिवार्य करने के लिए कहा है और निजी स्कूलों को भी इसे करने बारे आह्वान किया है। उनका मानना है कि हरियाणा प्रदेश देश का ऐसा पहला प्रदेश है जहां पर योग को पाठयक्रम में शामिल करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ योग को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग की भी स्थापना की गई है। योग आयोग के माध्यम से भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं। पिछले दिनों योग अयोग द्वारा 75 हजार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत कार्यक्रम किए गये थे जिसमें स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य ने भाग लेते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया है।
योग मानस ऐप को लांच किया : अनिल विज

आयुष मंत्री ने इस मौके पर योग मानस एप भी लांच किया गया है। गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से योग शालाओं में योग के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। योगशाला में कितने योग शिक्षकों ने रजिस्टर्ड करवाया है और वे कितने समय योग से जुड़ी क्रियाएं करवाते हैं। सारी सम्पूर्ण जानकारी डैस्कबोर्ड पर देखी जा सकती है।
अंबाला में कई योगशालाएं : विज

आयुष मंत्री ने कहा कि अंबाला में 8-9 बड़ी योगशालाएं बनाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अम्बाला छावनी में सुभाष पार्क के नजदीक जो योगशाला स्थापित है उसका योग आयोग द्वारा जायजा लिया गया था और उन्होंने इस योगशाला को सुंदर एवं आकर्षक बताया है और कहा है कि इसी तर्ज पर प्रदेश में अन्य योगशालाएं बनें।

No comments:

Post a Comment