प्रधानमंत्री की पहल से विश्व के कोने-कोने में पहुंचा योग - डॉ बनवारी लाल
चण्डीगढ़ - 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला महेंद्रगढ़ योग के रंग में रंगा नजर आया जब एक साथ एक समय पर ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक नागरिकों ने यौगिक क्रियाएं की।
हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ0 बनवारी लाल आज जिला महेंद्रगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। योगा प्रोटोकोल से पहले नागरिकों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संबोधन को बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखा।
हरियाणा उदय व राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत ‘हर आंगन योग’ के लक्ष्य को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिकों को संबोधित करते हुए डॉ बनवारी लाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ की यात्रा को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आगे बढ़ा रहे हैं। प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ हो इसके लिए सरकार लगातार व्यायामशालाएं खोल रही है।
डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे देश की प्राचीन पद्धति को संयुक्त राष्ट्र से मान्यता दिलवाकर देश का सम्मान बढ़ाया है।
No comments:
Post a Comment