आप नेता बोले- शिवरात्रि से 10 दिन पहले सनौली रोड नहीं बना तो खुद ही बनवाएंगे|
मार्बल मार्केट के पास टूटी सड़क पर रोष जताते आप नेता व कार्यकर्ता।
सनाैली राेड पर उग्राखेड़ी चाैक के पास मार्बल मार्केट में करीब 9 साल से गंदा पानी भरने से लाेगाें काे काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर शनिवार काे आप नेताओं ने स्थानीय लाेगाें के साथ प्रदर्शन किया।
कहा कि पिछले साल खुद ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने सनाैली राेड पर पहुंच 2 माह में सड़क निर्माण कराने का भराेसा दिलाया था। आज तक निर्माण शुरू हाेना ताे दूर गड्ढे भी नहीं भरवाए हैं। प्रदर्शनकारियाें ने चेतावनी दी कि शिवरात्रि से 10 दिन पहले तक सनाैली राेड का निर्माण नहीं हुआ ताे वह खुद चंदा जमा कर सड़क बनवाएंगे। ताकि कांवड़ियाें काे परेशानी न हाे।
आप नेता राकेश चुघ ने कहा कि पिछले साल भी विराेध प्रदर्शन किया था। तब ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने 2 माह में निर्माण कराने का भराेसा दिलाया था। आज एक साल हाे गया, लेकिन काेई काम नहीं हुआ। पिछले साल भी आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मिट्टी डलवाई थी, ताकि कावड़ियाें काे दिक्कतें न हाे। प्रदेश संयुक्त सचिव सुखबीर सिंह मलिक ने कहा कि पानीपत के विधायक और सांसद पवित्र गंगाजल लेकर चले कावड़ियाें काे सनाैली राेड के कीचड़ से गुजारकर अपवित्र करते हैं।
आराेप लगाया कि भाजपा सांसद संजय भाटिया व ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा सनाैली राेड निर्माण पर काेई ध्यान नहीं दे रहे। इस अवसर पर नीलम प्रणामी, रेखा, रामरती, सोनिया, पूजा, उग्राखेड़ी सरपंच के पति सुधीर, रामनिवास, राजकुमार मुंडे, देवन सलूजा, दीपक बग्गा व मनमोहन सिंह माैजूद रहे।*
No comments:
Post a Comment