सड़क किनारे वाहन खड़े करने और दुकानदारों के अतिक्रमण से हर 10 मिनट बाद लगता है जाम*
बिना पार्किंग के शहर में जाम जैसे बने हालात व अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कोर कमेटी के सदस्य।
शहर की सड़कों पर खड़े वाहनों के कारण पूरे दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोगों को मजबूरीवश रोड के किनारे वाहनों को खड़ा करना पड़ता है। पहले से अतिक्रमण का शिकार शहर की सड़कों के दोनों तरफ वाहन खड़े होने से सड़कें सिकुड़ कर आधी हो जाती है। जिसके चलते शहर में जाम जैसे हालात पैदा हो जाते है।
इस मुद्दे को कई बार उठाया गया है। शहर में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए व्यापार मंडल सामने आया है। सोमवार को व्यापार मंडल की कोर कमेटी द्वारा शहर के बीचों-बीच पार्किंग बनवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त डा. जयेंद्र सिंह छिल्लर से मुलाकात की। सदस्यों ने पार्किंग न होने से हो रही समस्याओं व पार्किंग के लिए सुझाव रखे। इसके बाद व्यापारियों ने अतिरिक्त उपायुक्त को पार्किंग बनवाने का ज्ञापन भी सौंपा। शहर का अधिकांश में बाजार है, जहां पर पूरे दिन खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती हैं।
शहर के मैन बाजार, रेलवे रोड़, दिल्ली रोड़, गांधी मार्केट, वैश्य स्कूल मार्केट, पुराना बस स्टैंड मार्केट, काठमंडी, बस स्टैंड रोड, रोहतक चौक, झाडू सिंह चौक रोड इत्यादि बाजार क्षेत्र है, जहां पर काफी भीड़ भाड़ रहती है। इन क्षेत्रों में बैंक, सरकारी कार्यालय, बस स्टैड, स्कूल इत्यादि भी स्थित है। लेकिन कहीं पर भी पार्किंग की सुविधा नहीं है।
व्यापार मंडल की कोर कमेटी ने अतिरिक्त उपायुक्त से बातचीत करते हुए शहर में पार्किंग बनाने के लिए शहीद मार्केट की जमीन का सुझाव दिया है। यहां पर पार्किंग बनाने से सभी बाजार जुड़ेगे। शहर के बीचों बीच यह जमीन होने के कारण लोगों को बाजारों में जाने के लिए ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा।
*दुकानदार अतिक्रमण करने में सबसे आगे*
कोर कमेटी के सदस्यों ने बाजार के दुकानदारों पर आरोप लगाया है कि व्यापार मंडल ने दुकानदारों को उसकी दुकान के आगे 3 से 4 फीट जगह में सामान रखने की इजाजत दे रखी है। वह भी स्थिति में जब वह सामान किसी प्रकार की समस्या ना पैदा कर रहा हो। लेकिन अब दुकानदार 15 से 20 फुट आगे तक सामान लगा रहे है। जिसके कारण परेशानी बढ़ रही है।
*रेस्ट हाउस का गेट खाेलने से बाइक व स्कूटर निकल सकेंगे*
कोर कमेटी के पदाधिकारी व फेम प्रधान जयभगवान मस्ताना ने अतिरिक्त उपायुक्त से बात करते हुए रेस्ट हाउस के पिछले गेट को खुलवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा गेट बंद होने से लोगों को घूम कर जाना पड़ता है। जिसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गेट खोला जाए ताकि बाइक व स्कूटर बाजार से अलग होकर निकल सके।
*गंदगी हटाने की मांग उठाई*
व्यापार मंडल की कोर कमेटी ने शहर में फैली गंदगी को लेकर भी मांग उठाई। नगर परिषद द्वारा शहर में सफाई कार्य को ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। अतिरिक्त से मुलाकात के दौरान व्यापार मंडल की कोर कमेटी के रविंद्र गुप्ता, जयभगवान मस्ताना, बलराम गुप्ता, नितिन जांघू, सुरेश पांडवानिया, नंदलाल ठुकराल, विनोद गर्ग, संदीप फोगाट और डा. ब्रह्मानंद वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
*एडीसी ने कहा- पार्किंग की सुविधा का दिया आश्वासन*
एडीसी डा. जयेंद्र सिंह छिल्लर ने जल्द ही पार्किंग सुविधा देने का आश्वासन दिया है। वह स्वयं पार्किंग के लिए सुझाई गई जगह का निरीक्षण करेंगे। सफाई को लेकर उन्होंने कहा कि वास्तव में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। उन्होंने सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण को सुचारू करवाने के लिए भी जल्द कार्रवाई करने की भी बात कही।
*सड़कों पर वाहन खड़ा का करते हैं खरीदारी*
बाजारों में खरीददारी करने आए लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर देते है। जो जाम का कारण बनते हैं। ऐसे में पुलिस के जवान उक्त वाहनों का चालान कर देते है। ऐसे में लोगों के सामने वाहन खड़ा करना एक बड़ी चुनौती बन जाता है।
No comments:
Post a Comment