Breaking

Friday, June 16, 2023

*जींद के 111 गांवों में उपचुनाव की घोषणा:एक गांव में सरपंच और 110 में पंच चुने जाएंगे, 3 विलेज के लिए जारी नहीं हुआ नोटिफिकेशन*

जींद के 111 गांवों में उपचुनाव की घोषणा:एक गांव में सरपंच और 110 में पंच चुने जाएंगे, 3 विलेज के लिए जारी नहीं हुआ नोटिफिकेशन
एक गांव में सरपंच और 110 में पंच चुने जाएंगे, 3 विलेज के लिए जारी नहीं हुआ नोटिफिकेशन|
हरियाणा के जींद जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव की घोषणा कर दी गई है। जिले में नरवाना ब्लॉक के गांव फरैण खुर्द में सरपंच के लिए और 110 गांवों में 165 पंचों के लिए उप-चुनाव होंगे। चाबरी, भिड़ताना और रोजखेड़ा गांवों ने पंचायती चुनाव का बहिष्कार किया था और उम्मीद थी कि उप-चुनाव के साथ इन गांवों में भी सरपंच के लिए चुनाव होंगे, लेकिन इन तीनों गांवों के लिए सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

वहीं उप-चुनाव का नोटिफिेकेशन जारी होते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। 21 जून से लेकर 26 जून तक सरपंच, पंच के लिए नामांकन भरे जाएंगे। 27 जून को स्क्रूटनी होगी और 28 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। 9 जुलाई की शाम को ही चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

नरवाना ब्लॉक के गांव फरैण खुर्द में सरपंची के लिए चुनाव
नवंबर 2022 में हुए पंचायती राज चुनाव में नरवाना के फरैण खुर्द गांव में SC कैटेगरी से सरपंच बनने का नोटिफिकेशन जारी हुआ था, लेकिन गांव में SC वोट नहीं होने के कारण नामांकन ही नहीं हो पाए थे। चुनाव के लिए साल 2011 की जनगणना का डाटा उठाया गया था। उस समय गांव फरैण खुर्द के आसपास के ईंट-भट्‌ठों पर काम करने वाले मजदूरों को गांव की जनगणना में SC कैटेगरी में शामिल किया गया था।

कुछ समय के बाद ईंट-भट्‌ठों पर काम करने वाले मजदूर चले गए और गांव में SC जनसंख्या जीरो हो गई, लेकिन चुनाव में गांव को SC कैटेगरी के लिए रिजर्व कर दिया गया। ऐसे में एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो पाया और उस समय चुनाव रद्द हो गया। हालांकि अब फिर से गांव को SC पुरुष के लिए रिजर्व किया गया है, इसलिए इस बार भी चुनाव रद्द होता नजर आ रहा है।

जींद ब्लॉक के इन गांवों में पंचों के लिए होंगे चुनाव
जींद ब्लॉक के गांव अहिरका, अशरफगढ़, बहबलपुर, बड़ौदी, बरसोला, भैरोखेड़ा, बोहतवाला, बराह कलां, बराह खुर्द, ढांडा खेड़ी, ढाणी, घिमाना, गोविंदपुरा, ईगराह, ईंटल कलां, जीवनपुर, कैर खेड़ी, कंडेला, कर्मगढ़, खरकरामजी, ललित खेड़ा, लोहचब, निर्जन, पोंकरी खेड़ी, रामराय, रूपगढ़, सिंधवी खेड़ा गांवों में पंच के लिए चुनाव होंगे।

जुलाना-अलेवा ब्लॉक के इन गांवों में पंचों के लिए चुनाव
जुलाना ब्लॉक के गांव बूराडहर, बुआना, देशखेड़ा, फतेहगढ़, जैजैवंती, कमाच खेड़ा, खेड़ा बख्ता, किलाजफगरगढ़, लिजवाना खुर्द, पड़ाना में पंच के लिए चुनाव होंगे। अलेवा ब्लॉक के गांव अलेवा, बधाना, चुहड़पुर, दुड़ाना, कटवाल, नगूरां, नगूरां निंबरान, रायचंदवाला, शामदो, थुआ गांवों में पंच के लिए चुनाव होंगे।

नरवाना-उझाना ब्लॉक में इन गांवों में पंच के लिए चुनाव
नरवाना ब्लॉक के गांव अमरगढ़, बद्दोवाल, बिधराना, दबलैन, दनोदा कलां, दनोदा खुर्द, धरौदी, फरैण कलां, फरैण खुर्द, फुलियां कलां, फुलियां खुर्द, गुरथली, गुरुसर, हरनामपुरा, हथो, कलोदा कलां, कलोदा खुर्द, लोचहब, नेहरा, सच्चा खेड़ा गांव में पंच के लिए उपचुनाव होंगे। उझाना ब्लॉक के गांव अंबरसर, दातासिंहवाला, धमतान साहिब, हमीरगढ़, कोयल, नेपेवाला, पीपलथा गांव में चुनाव होंगे।

सफीदों-पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के इन गांवों में पंच के लिए चुनाव
सफीदों ब्लॉक के गांव ऐंचरा खुर्द, बागड़ू कलां, बागड़ू खुर्द, नया गांव सिवानामाल, रामपुरा, रोहड, साहनपुर, सरफाबाद में पंच के लिए उपचुनाव होंगे तो वहीं पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के गांव आलनजोगी खेड़ा, बेरी खेड़ा, बूढ़ा खेड़ा, ढाठरथ, जामनी, कलावती, मांडी खुर्द में पंच पदों का चुनाव लड़ा जाएगा।

उचाना ब्लॉक में इन गांवों में पंचों के लिए होगा चुनाव
उचाना ब्लॉक के गांव घोघडिय़ां, अलीपुरा, बड़ौदा, भौंगरा, बुडायन, डूमरखां कलां, दुर्जनपुर, घासो खुर्द, काब्रच्छा, काकड़ौद, खापड़, खरकभूरा, खटकड़, कुचराना कलां, मखंड, मोहनगढ़, सेढ़ा माजरा, सुदकैन खुर्द, सुदकैन कलां, सुंदरपुरा, उचाना खुर्द, उदयपुर गांवों में पंच के लिए चुनाव लड़ा जाएगा।

No comments:

Post a Comment