माडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल साहू की अगुवाई में चलाई जा रही रोजगार मेले, रक्तदान व चिकित्सा शिविरों की कड़ी में शनिवार को गांव पैंतावास कलां में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 12वां निशुल्क रोजगार मेला आयोजित होगा, तो वहीं 543वां ब्लड डोनेशन कैंप व 530वां मेडिकल कैंप लगाया जाएगा।
आयोजन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को गांव में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान शिरकत करते हुए संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल साहू ने जानकारी दी कि मेले में दसवीं, बारहवीं, आईटीआई व डिप्लोमा उत्तीर्ण सहित चालक के लिए योग्यता धारक, सुरक्षा कर्मियों के पदों ंके लिए सभी युवाओं को मौका दिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश व देश में विख्यात कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं की योग्यता को साक्षात्कार के माध्यम से परखेंगे।
इस दौरान याजिकी, मिंडा, शिवम, टाईटवेल, पोलीमडी कयूर सहित अन्य कंपनियों के अधिकारी शिरकत करेंगे। युवाओं को भिवाडी, रोहतक, बहादुरगढ़, फरीदाबाद आदि नगरों में कपंनी के साथ कार्य करने का मौका मिलेगा। इस दौरान बैठक में चंद्र महडवाल, प्रधान ईश्वर सिंह, विक्रम प्रधान, फकीर चंद, देवेंद्र प्रधान, सतपाल पंच, पारस पंच, रणजीत, चिंको, मूलचंद, सोमबीर नंबरदार, रामकुमार सांगवान, अशोक पहलवान, अनूप, नत्थू, जगजीत सांगवान, सत्ते पंच, रामधारी, संदीप पंच, सोनिया, सतीश सोनी, दयाराम सोनी, प्रीतम सोनी, सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment