डीसी शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले की 6 मंडियों में सूरजमुखी की खरीद का कार्य चल रहा है। इन मंडियों में हैफेड एजेंसी द्वारा फसल खरीद का कार्य किया जा रहा है और हैफेड द्वारा 20 जून को 6 मंडियों से 1972.11 मीट्रिक टन सूरजमुखी की फसल की खरीद का कार्य पूरा किया है। अब तक हैफेड ने 12714.59 मीट्रिक टन सूरजमुखी की फसल खरीद ली है।
*हैफेड ने अब तक खरीदी 12714.59 मीट्रिक सूरजमुखी*
No comments:
Post a Comment