Breaking

Thursday, June 22, 2023

*हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन*

*हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने डीसी को सौंपा।*
हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
बोले-मांगें पूरी नहीं हुई तो तेज होगा आंदोलन, डीसी ने दिया आश्वासन
आल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन सब अर्बन सब डिवीजन नंबर एक के कर्मचारियों ने 17वें दिन अपनी मांगों के लिए रोष गेट मीटिंग की। उसके बाद प्रदर्शन करते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपा। डीसी ने आश्वासन दिया िक ज्ञापन में दी गई मांग जायज है। इनका समाधान जल्दी से जल्दी करवाया जाएगा। प्रदर्शन की अध्यक्षता सतबीर सैनी ने की और संचालन नरेश शर्मा ने किया।

सर्कल सचिव सुरेश शर्मा, जिला सर्व कर्मचारी संघ सचिव रामपाल शर्मा, यूनिट सचिव अमरदीप सिंह, यूनिट कैशियर सुशील शर्मा, यूनिट उप प्रधान सुरेंद्र पहलवान, सुखदेव सिंह, ओमप्रकाश सैनी, प्रदीप कुमार, सतीश शर्मा, अजय कौशिक, रामकुमार शर्मा ने कहा कि उनकी मांगों का जल्द हल नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलन को तेज करेगी।

मुख्य मांगें: आफिस में कार्यरत टेक्निकल कर्मचारियों को फील्ड में लगाया जाए या सारे टेक्निकल लाभ काट कर क्लर्क कैडर किया जाए। 33केवी सब स्टेशन पर यार्ड स्टिक अनुसार स्टाफ लगाया जाए। कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा /आफिस से निकालने की धमकी देना बंद किया जाए।

कॉन्ट्रैक्ट के कर्मचारियों का 3 महीने का वेतन जारी किया जाए। अन्य मांगें यूनियन से टेबल पर बातचीत कर हल की जाएं। अन्यथा यूनियन एक निर्णायक आंदोलन करेगी। ऐसे में कोई औद्योगिक शांति भंग होगी तो सारी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।

No comments:

Post a Comment