Breaking

Monday, June 12, 2023

जींद में सुरजेवाला का 14 जून को रोड शो:कर्नाटक जीत के बाद 10 जगहों पर नुक्कड़ सभाएं; युवा विंग ने भी संभाली कमान

*जींद में सुरजेवाला का 14 जून को रोड शो:कर्नाटक जीत के बाद 10 जगहों पर नुक्कड़ सभाएं; युवा विंग ने भी संभाली कमान*
जींद: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला 14 जून को जींद जिले के जुलाना, जींद और उचाना विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। अब रणदीप सुरजेवाला के रोड शो को सफल बनाने के लिए उनके समर्थक पूरी तरह से तैयारियों में जुट गए हैं और अपनी-अपनी ताकत दिखाने का काम करेंगे।काबिलेगौर है कि हरियाणा की राजनीति को दिशा देने वाले जींद में 8 जून को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ रोड शो किया था। आम आदमी पार्टी के इस रोड शो के ठीक 6 दिन बाद जींद में सुरजेवाला का रोड शो और नुक्कड़ सभाएं होंगी।

रणदीप सुरजेवाला के रोड शो का जो रूट जींद जिले के लिए बनाया गया है, उसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला 14 जून को जुलाना के पोली गांव से जींद जिले में एंट्री करेंगे।
पोली गांव में उनका जोरदार स्वागत प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अशोक मलिक और उनके समर्थक करेंगे। यहां से रणदीप सिंह सुरजेवाला जुलाना की अनाज मंडी में पहुंचेंगे। जुलाना मंडी के बाद गतौली और अनूपगढ़ गांव में भी उनकी नुक्कड़ सभाएं होंगी।
रणदीप सुरजेवाला के रोड शो के लिए तैयारियों में जुटे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता।

सुरजेवाला के सामने समर्थकों की भी परीक्षा
सुरजेवाला के समर्थकों ने अलग-अलग जगह उनकी सभाएं और रोड शो करवाने के कार्यक्रम लिए हैं। इनके जरिए वह रणदीप सुरजेवाला को दिखाएंगे कि उनमें कितना दम है। इसके जरिए वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने लिए कांग्रेस पार्टी की टिकट पर भी अपना मजबूत दावा पेश करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के समर्थक जींद जिले में पहली बार इतने एक्टिव नजर आ रहे हैं।
*युवा विंग ने भी संभाली कमान*

जींद शहर में युवा कांग्रेस के साथियों ने कमान संभाल ली है युवा साथियों की ड्यूटी लगाने के लिए सोमवार को मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष सूरज रेढू उर्फ मोनू कंडेला ने की। इसके लिए पूरे हरियाणा के लोग उत्साहित हैं और अपने प्रिय नेता के स्वागत के लिए पलके बिछाए हुए हैं। जींद जिले का सौभाग्य है कि जींद जिले का बेटा राष्ट्रीय दर्जे तक पहुंचा और कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक है।

No comments:

Post a Comment