नीलोखेड़ी शहर को जगमग करने का कार्य जारी है। अगले एक महीने में शहर के हर कोने पर स्ट्रीट लाइट चमचमाएंगी। शहर का कोई कोना ऐसा नहीं मिलेगा, जहां पर अंधेरा दिखाई देगा। शहर के उन खंबों पर भी स्ट्रीट लाइट जगमगाएंगी जहां रात के समय अंधेरा छाया रहता था। नपा ने शहर को जगमग करने के लिए 1400 लाइट मंगाई है। इन लाइटों को लगाने का कार्य चल रहा है। अब तक 1100 के करीब लाइट लग चुकी हैं। स्ट्रीट लाइट को लगाने का कार्य भी शुरू हो चुका है।
उम्मीद है कि एक महीने के अंदर अंदर लाईट लग जाएंगी। नगरपालिका सचिव अजीत कुमार ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए उन स्थानों को भी चिह्नित किया है, जहां पर लोगों की आवाजाही अधिक थी।
No comments:
Post a Comment