Breaking

Monday, June 12, 2023

*अंधड़ का कहर:जिले में 208 खंभे, 289 पेड़ गिरे, 12 से 24 घंटे बिजली गुल*

*अंधड़ का कहर:जिले में 208 खंभे, 289 पेड़ गिरे, 12 से 24 घंटे बिजली गुल*
जिले में 208 खंभे, 289 पेड़ गिरे, 12 से 24 घंटे बिजली गुल|
जींद. आंधी में टूटे पेड़ को कैथल रोड से हटाती जेसीबी। अलेवा. बोहतवाला रोड पर आंधी में टूटा हुआ बिजली का खंभा।
शनिवार शाम को आए तेज अंधड़ के कारण शहर की 15 कॉलोनियों सहित 148 से ज्यादा गांवों में रातभर ब्लैक आउट रहा। इस कारण लोगों को गर्मी व मच्छरों से परेशान होना पड़ा। तेज आंधी व औसतन 15 एमएम बारिश से जिले में 208 से ज्यादा जगहों पर खंभे व ट्रांसफार्मर डैमेज हो गए। 100 से ज्यादा जगह पर बिजली के तार टूट गए और सप्लाई बाधित हो गई। इससे करीब 30 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान है। निगम के पास बिजली ठप की ऑनलाइन व ऑफलाइन 1224 शिकायतें पहुंचीं।

बता दें कि रविवार सुबह ही कर्मचारी लाइनों के फॉल्ट निकालने के लिए जुट गए। इसके 24 घंटे बाद भी कई गांवों में बिजली सप्लाई शाम तक सुचारू नहीं हो पाई। इससे लोगों के दिनचर्या कार्य भी काफी प्रभावित रहे। आंधी में शहर की दुकानों के बाहर लगे बैनर, होर्डिंग और फ्लैक्स भी उड़ गए। निर्जन, मनोहरपुर, जामनी के पास पर कई जगह सफेदे के पेड़ सड़क पर गिर गए।

इससे आधा घंटा तक रास्ता भी बाधित रहा। इसके बाद वाहन चालकों ने पेड़ों को हटाकर रास्ते को खाली किया। कैथल रोड, सफीदों रोड, भिवानी रोड, रोहतक रोड नहरों के आसपास व लिंक मार्गों पर करीब 289 पेड़ गिरे। रात को आवागमन बाधित रहा, लेकिन सुबह पेड़ों को सड़कों के बीच से हटा दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार अब आगामी दिनों में गर्मी बढ़ेगी। तापमान भी 42 डिग्री के आसपास पहुंचेगा। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा।

जिले में कहां कितनी बारिश (एमएम)
जींद ब्लॉक 08
नरवाना ब्लॉक 21
सफीदों 03
उचाना 06
पिल्लूखेड़ा 12
अलेवा 39
नरवाना बूंदाबांदी

इन जगहों पर रही बिजली गुल होने की समस्या
शहर की कृष्णा कॉलोनी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गांधी नगर, राज नगर, सुभाष नगर, राम काॅलोनी, एकता नगर, पटेल नगर, रेलवे रोड, कैथल रोड, पुराना हांसी रोड, भटनागर कॉलोनी, सेक्टर 7, 8, 9, दुर्गा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, प्रेम नगर में लगभग दो-दो घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही।

यहां पर कई जगह पर ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ गए तो कई जगह पर केबल जल गई। कई जगह पर बिजली के जर्जर खंभे भी गिर गए। वहीं 132 केवी पिंडारा, 132 केवी ओल्ड नरवाना, 33 केवी किनाना, 33 केवी नगूरां, 33 केवी श्रीरागखेड़ा, 33 केवी शामदो, 33 केवी संडील, 33 केवी काकड़ोद रातभर ब्रेक डाउन रहा।

दिन में सभी लाइनों को सुचारू कराया: एसई
रात को आई तेज आंधी व बारिश के दौरान जिले में करीब 208 बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर गिरे व टूट गए। इस कारण बिजली सप्लाई बाधित हुई। दिनभर बिजली को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारी लगाए गए। दिन में सभी लाइनों को सुचारू कराया गया है। पोल टूटने से निगम को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।

No comments:

Post a Comment