Breaking

Friday, June 9, 2023

*कार्रवाई:बीएसएफ में ट्रेडमैन की भर्ती के दौरान फर्जीवाड़े पर 2 अभ्यर्थियों पर केस*

*कार्रवाई:बीएसएफ में ट्रेडमैन की भर्ती के दौरान फर्जीवाड़े पर 2 अभ्यर्थियों पर केस*
बीएसएफ में ट्रेडमैन की भर्ती के दौरान फर्जीवाड़े पर 2 अभ्यर्थियों पर केस|
सीमा सुरक्षा बल के कार्यालय चेयरमैन पीएसटी/पीईटी बोर्ड नंबर-6 में कार्यरत द्वितीय कमान अधिकारी विजय कच्छप की कंप्लेंट पर आरक्षक (ट्रेडमैन) भर्ती में फर्जीवाड़ा करने के आराेप में यूपी के फिराेजाबाद स्थित पीलाखतारजैत वासी सुरजीत कुमार व रंजीत के खिलाफ धाेखाधड़ी के आराेप में केस दर्ज हुआ है। पुलिस काे अधिकारी विजय कच्छप ने बताया कि आरक्षक (ट्रेडमैन) की 22 मई से 6 जुलाई तक भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

बुधवार काे अभ्यर्थी सुरजीत कुमार एडमिट कार्ड लेकर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने आया था, जिसे क्वालिफाई कर दिया था। गुरुवार काे सुरजीत कुमार दाेबारा रंजीत नामक अभ्यर्थी का फिजिकल देने आया था। दौड़ के बाद जब बायाेमेट्रिक मशीन पर थम्ब इंप्रेशन लिया ताे पता चला कि वह ताे बीते दिन ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुआ था। रंजीत की फाेटाे और सुरजीत के चेहरे का मिलान नहीं हुआ। जब सुरजीत से सख्ती से पूछा ताे फर्जीवाड़ा कबूला।

No comments:

Post a Comment