अब तीन लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवार के बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिलेगा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता में आय सीमा दो लाख रुपए से बढ़ाकर तीन लाख रुपए वार्षिक कर दिया है। जिससे वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलेगा।
परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में तीन लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों में बुजुर्गों को आटो मोड से सामाजिक सुरक्षा पेंशन बनेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जींद जिला में एक लाख 20 हजार 682 बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है। जिला में 14 हजार 824 दिव्यांगों, 53,225 विधवा पेंशन दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment