जेल भेजे किसानों की रिहाई की मांग को लेकर दिया धरना|
खटकड़ टोल प्लाजा पर नेशनल हाइवे जाम करने के पुराने मामले में पीओ घोषित किए 8 किसानों द्वारा सरेंडर किए जाने के बाद अब उनकी रिहाई के लिए आवाज उठने लगी है। बुधवार को किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आपात बैठक की और किसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द कर उन्हें रिहा करने की मांग की।
किसानों ने तहसील परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा के आजाद पालवां, सिक्किम सफाखेड़ी समेत दूसरे किसान नेताओं ने कहा कि जिन किसानों ने अपनी गिरफ्तारी दी थी, उन्हें रिहा किया जाए और उन पर दर्ज सभी मुकदमे खारिज किए जाएं।
No comments:
Post a Comment