जींद में बोले-3 लोगों के पेट में दर्द था; वो उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे|
जींद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पत्रकारों से बातचीत करते हुए।
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा प्रभारी विप्लव देव के बयान पर जींद में पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कल 3-3 लोगो के पेट में दर्द था। दुष्यंत ने ताल ठोकी कि वे तो उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे। भाजपा प्रभारी ने कल उचाना से भाजपा की प्रेम लता को अगला विधायक बताया था। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम हैं और आगे दोनों पार्टियां मिल कर चुनाव लड़ने का बयान देती रही हैं।
विप्लव देव के बयान के बाद सवाल खड़ा हो गया है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी या नहीं। भाजपा प्रभारी विप्लव देव ने खुद ही बहुत बड़ा सवाल यह कहकर खड़ा कर दिया कि उचाना कलां से अगली विधायक पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रेम लता होंगी।
जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में आए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को कहा कि रविवार को तीन-तीन लोगों के पेट मे दर्द हो रहा था। वह उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले रविवार को उचाना में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में सरकार की सहयोगी पार्टी जजपा पर करारा प्रहार किया गया। जेजेपी के नाम लिए बिना सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि आज सीधा नुकसान पार्टी को हो रहा है। आज हमारी राजनीतिक जमीन में घुस रहा है।
उन्होंने कहा कि एक छोटा सा दल, जिसे कुछ विशेष जगह पर ही सीटें मिली हैं, वह मौज ले रहा है। नेताओं, कार्यकर्ताओं के मन की बात है कि सरकार हमारी, राज हमारा, लेकिन उस राज को भोग कोई और रहा है। एक स्पष्ट फैसला लिया जाए ताकि भविष्य में जो चुनौतियां आएंगी, उनका किस प्रकार से मुकाबला करना है, इसकी रणनीति बनाई जा सके।
विप्लव कुमार देव की बात से साफ संकेत निकला कि उचाना में चुनावी दंगल एक बार फिर भाजपा की प्रेम लता और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला के बीच होगा। इससे गठबंधन पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। बीरेंद्र सिंह और दुष्यंत चौटाला के परिवार के बीच बयानबाजी का वार पहले से ही छिड़ा हुआ है।
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीयध्यक्ष ने मेरे किसी बयान के बारे में यह कहा कि बीरेंद्र सिंह तो भाजपा का प्राइमरी सदस्य है। 2 अक्टूबर को जींद में बीरेंद्र सिंह के साथियों का सम्मेलन करेंगे। उस सम्मेलन में अगर एक लाख लोग नहीं पहुंचे तो मैं राजनीति छोड़ दूगा।
No comments:
Post a Comment