Breaking

Monday, June 5, 2023

*देवेंद्र बबली बोले- गठबंधन दोनों पाटियों की जरूरत:कहा- अगला चुनाव साथ लड़ेंगी BJP-JJP; परिस्थितियों के बाद फैसला होगा*

*देवेंद्र बबली बोले- गठबंधन दोनों पाटियों की जरूरत:कहा- अगला चुनाव साथ लड़ेंगी BJP-JJP; परिस्थितियों के बाद फैसला होगा*
अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली
हरियाणा के रोहतक में अफसरों की मीटिंग लेने पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने गठबंधन सरकार पर हो रही बयानबाजी पर खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन दोनों पार्टियों की जरूरत है। ऐसा लगता है कि अगला विधानसभा चुनाव में गठबंधन में ही लड़ा जाएगा।

हालांकि चुनावी परिस्थितियों के अनुसार क्या फैसला होता है वह देखने वाली बात होगी। परिस्थितियों को देखते हुए दोनों पार्टियां इस पर फैसला लेंगी। गठबंधन में विकास के काम तेजी से हो रहे है
अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली
सरपंचों को दी नसीहत- राजनीति के साथ काम करें
साथ ही उन्होंने ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों को नसीहत देते हुए कहा कि ज्यादातर सरपंच अपने इलाकों में काम करवाने में लगे हुए हैं। राजनीति भले ही कर लें, लेकिन अपने गांव का विकास करवाएं। उन्होंने गांव की जनता को जवाब भी देना है।
गांव में स्ट्रीट लाइट की और विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है और आने वाले समय में 5 गांवों में इनकी शुरुआत की जाएगी। इस बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाए।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली
बोले- सरकार पर कटाक्ष करना हुड्‌डा की मजबूरी
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो वह मौजूदा सरकार के दलों पर कटाक्ष कर रहे हैं, वह उनकी मजबूरी है क्योंकि वह विपक्ष में है। इसलिए उनका यही कहना बनता है। हुड्डा को देखना चाहिए कि मौजूदा सरकार के दौरान हरियाणा में कितना विकास हुआ है।

No comments:

Post a Comment