पहलवानों के समर्थन में 4 को सोनीपत महापंचायत में भाग लेने जाएंगे|
कैथल में बैठक में शामिल किसान।
हरियाणा के कैथल में गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया। इस बीच किसानों ने कहा कि वे 4 जून को सोनीपत के मुंडलाना में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होंगे।
किसानों ने पूंडरी के किसान भवन में इसको लेकर एक बैठक की। इसकी अध्यक्षता पूंडरी के ब्लॉक प्रधान रणधीर बरसाना ने की। इसमें युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट, जिलाध्यक्ष महावीर चहल नरड व कार्यकारी अध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल ने विशेष रूप से मौजूद थे। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
कसाना ने कहा कि चार जून को सोनीपत के मुंडलाना में महिला खिलाड़ियों को समर्थन दिया जाएगा। इस महापंचायत में जिले से भाकियू के किसान बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। जिला प्रधान महावीर चहल नरड व गुरनाम सिंह फरल ने कहा कि जन तांत्रिक अधिकारों को कूचलने वाली सरकार को जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।
भाकियू चढूनी तब तक खिलाड़ियों के हर आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर चलती रहेगी। जब तक खिलाड़ियों के साथ इंसाफ नहीं हो जाता। बेटियों के सम्मान की इस लड़ाई में चार जून की महापंचायत मे कठोर फैसला लिया जाएगा। बेटियों को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।
*सरकार का पुतला जलाया*
वहीं, सांझा मंच, किसान, मजदूर व जनवादी संगठनों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर महिला पहलवानों के समर्थन में सरकार का का पुतला फूंका। इस दौरान संगठनों के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। किसान सभा के नेता महेंद्र सिंह, भारतीय किसान यूनियन रतनमान के महेंद्र सिंह ने कहा कि महिला पहलवान 23 अप्रैल 2023 से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही है।
जब केंद्र सरकार जनवरी 2023 में आरोपी सांसद के खिलाफ जांच करने और आवश्यक कदम उठाने के लिए खिलाड़ियों से किए अपने वादे को पूरा करने में विफल रही तो खिलाड़ियों ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। न्यायालय ने मामले की सुनवाई शुरू करने के बाद ही दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। सरकार खिलाड़ियों के साथ अन्याय कर रही है। सभी संगठन महिला खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं।
No comments:
Post a Comment