महामंडलेश्वर स्वामी कर्णपुरी महाराज की अध्यक्षता में रविवार को श्री अन्नपूर्णा माई शिव शंभू सदा सहाय समिति की ओर से 613 परिवार को राशन वितरण किया गया। इस बार राशन श्री अन्नपूर्णा मंदिर शिवम एनक्लेव में हुआ। इस दौरान नरसिंह दास, हरिओम खेड़ा, शशि शर्मा, राकेश सुनेजा, गगन पुरी, सुभाष, वेद ईश्पुनियानी आदि उपस्थित रहे।
संस्था के प्रधान बलदेव शर्मा टीटू ने बताया कि श्री अन्नपूर्णा मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है। 9 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी जो डेराश्री स्वामी बालकपुरी महाराज से होती हुई जगदीश कॉलोनी शिवम एनक्लेव अन्नपूर्णा मंदिर में संपन्न होगी। पूजा अर्चना की जाएगी। मूर्ति प्रतिष्ठा के उपरांत 16 जुलाई को मंदिर के कपाट खुल जाएंगे।
No comments:
Post a Comment