Breaking

Monday, June 19, 2023

*ज्ञान-विज्ञान समिति ने फादर्स-डे पर बच्चों से की चर्चा*

*समर कैंप में बच्चों को दी नैतिक मूल्यों की जानकारी*
समर कैंप में बच्चों को दी नैतिक मूल्यों की जानकारी|
शीला बाईपास स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर पर 6 दिवासीय समर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में शामिल बच्चों को हर रोज अलग अलग उपयोगी शिक्षाएं दी गईं। बच्चों को बताया समझाया गया कि हम कौन हैं, परमात्मा कौन हैं। इस दौरान नैतिक मूल्य की जानकारी देते हुए जीवन हर समय नैतिक मूल्यों का आदर करने का आह्वान किया गया।

कैंप में आयोजित ड्राइंग, पेंटिंग, डांस, आदि प्रतिस्पर्धाओं में बच्चों ने भागीदारी की। बीके रक्षा दीदी के सानिध्य में आयोजित शिविर में बच्चों को उपहार दिए गए। इस दौरान बीके कुसुम, बीके मोनिका, बीके वंदना, बीके सीमा बीके शालू आदि उपस्थित रहीं। समापन कार्यक्रम ब्रिगेडियर हरविंदर सिंह की उपस्थिति में हुआ।

No comments:

Post a Comment