Breaking

Sunday, June 18, 2023

*ढाठरथ की खिलाड़ी करुणा ने ऑल इंडिया 66वीं नेशनल स्कूल गेम्स में जीता गोल्ड*

*ढाठरथ की खिलाड़ी करुणा ने ऑल इंडिया 66वीं नेशनल स्कूल गेम्स में जीता गोल्ड*
ढाठरथ की खिलाड़ी करुणा ने ऑल इंडिया 66वीं नेशनल स्कूल गेम्स में जीता गोल्ड
गांव ढाठरथ की खिलाड़ी करुणा ने ऑल इंडिया 66वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। करुणा के कोच विकास भारद्वाज व लीली ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित हुई। इसमें करुणा ने अंडर-19 में 50 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

करुणा हिसार की एक कुश्ती अकादमी में अभ्यास कर रही है। इससे पहले प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी करुणा ने सिल्वर पदक प्राप्त किया था। करुणा की माता संतोष देवी व पिता सुभाष चंद्र ने इस उपलब्धि का श्रेय उनके कोचों को दिया है। करुणा के परिवार में दो बहन और एक भाई है।

No comments:

Post a Comment