महेंद्र रामराये सैन धर्मशाला के प्रधान बने
श्री सैन भगत धर्मशाला की बैठक गांव पांडू पिंडारा में हुई। धर्मशाला के सचिव रविंद्र प्रकाश ने बताया कि चुनाव अधिकारी बलवान सिंह जुलाना की देखरेख में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया। इसमें प्रधान महेंद्र सिंह रामराये, उपप्रधान धर्मपाल उचाना, सचिव कृष्ण कुमार बराह, सचिव दिलबाग सिंह निर्जन, कोषाध्यक्ष रामचरण बराह को बनाया।
नई कार्यकारिणी का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। नवनिर्वाचित प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी कमेटी ने बहुत ही अच्छा काम किया है। मेरी कमेटी भी समाज की भलाई के लिए कार्य करेगी। इस मौके पर सुरत सिंह, जोगिंद्र नंबरदार, धर्मबीर, रविंद्र, जयसिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment