दिव्यांगजन को रोजगार के लिए इंटरव्यू आज
चंडीगढ़- अमेजन कम्पनी में जॉब के लिए 6 जून को प्रदेश के दिव्यांगजऩ के लिए आई.एम.टी. मानेसर में प्रात: 10.00 बजे से 3.00 बजे तक साक्षात्कार होगा।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा दिव्यांगजन आयुक्त, श्री राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन अपने साथ आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, बायोडाटा और शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर नीचे दिए गए पते पर इंटरव्यू में पहुंचे।
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह साक्षात्कार अमरपाली बिल्डिंग, छठी मंजिल, ऑफिस न. 638, सेक्टर-2, आई.एम.टी. मानेसर (हुडा कंपनी मेन रोड के सामने) में होगा।
उन्होंने बताया कि मूक-बधिर दिव्यांग, पैरों-हाथों से ऐसे दिव्यांग, जिनका प्रतिशत 70% से कम है और जो खड़े होकर काम कर सकें। 10वीं पास या अनुभव वाले आठवीं/नौंवी भी, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है, इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आँखों से दिव्यांग प्रत्याशी इंटरव्यू में न आयें, उनके लिए बाद में कोई व्यवस्था की जाएगी।
No comments:
Post a Comment