मेयर मनमोहन गोयल की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में लगा 7वां जनता दरबार|
प्रॉपर्टी आईडी में कैटेगरी चेंज की आईं 13 में से 8 शिकायतें
नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को मेयर मनमोहन गोयल की अध्यक्षता में सातवां जनता दरबार लगा। इसमें 13 शिकायतों में से 8 शिकायत प्रॉपर्टी आईडी में कैटेगरी चेंज की रहीं। इसके अलावा, मोबाइल चेंज करने की तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इस मौके पर निगम के 5 बार पार्षद रहे जय किशन राजोतिया ने रेलवे रोड निवासी सुमन देवी की प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटि ठीक नहीं करने की शिकायत की। बताया कि उन्होंने 12 मई को जनता दरबार में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन टैक्स ब्रांच की टीम ने आज तक समस्या का समाधान नहीं कराया।
यह प्रॉपर्टी मात्र 22.55 वर्ग गज है, जबकि रिकॉर्ड में इसे 954 वर्ग गज कर दिया है। आर्य नगर निवासी मनमोहन ने बताया कि उनकी प्रॉपर्टी आईडी में 135 वर्ग गज है, लेकिन दस्तावेज में इसे 170 वर्ग गज बनाया है। मनमोहन ने बताया कि उसने पिछले वर्ष 2000 की टैक्स जमा की पर्ची जमा करा दी है। जनता दरबार में सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, पार्षद सुनील कुमार सोनू, पार्षद सुरेश किराड़, पार्षद राजेश सैनी, पार्षद अमित बंसल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment