Breaking

Saturday, June 17, 2023

*रक्तदान प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा के विजेता पुरस्कृत*

*रक्तदान प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा के विजेता पुरस्कृत*
रक्तदान प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा के विजेता पुरस्कृत|
जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महाराज अग्रसेन विकास ट्रस्ट एवं डॉ. हेडगेवार स्मारक सोसायटी की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया। सोसायटी के उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। इस दौरान रक्तदान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई, जिसमें 40 प्रतिभागियों ने भाग लेकर रक्तदान करने का संदेश दिया। अध्यापक वर्ग में प्रथम स्थान अलका जैन का रहा। विद्यार्थियों में अनीता प्रथम, रितिका द्वितीय, मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 5 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया।

सभी विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट, पेन एवं पुस्तकें दी गईं। इस अवसर पर गणपत राय गोयल, अशोक गुप्ता, नीरज बंसल, वंदना जैन प्राचार्या अलका जैन, प्रियंका, राजेश शर्मा, सीमा रानी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment