Breaking

Friday, June 2, 2023

*कई जगह नहीं मिली साफ-सफाई:योग दिवस को भव्य बनाने और व्यायामशालाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे आयोग के प्रतिनिधि*

*कई जगह नहीं मिली साफ-सफाई:योग दिवस को भव्य बनाने और व्यायामशालाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे आयोग के प्रतिनिधि*
योग दिवस को भव्य बनाने और व्यायामशालाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे आयोग के प्रतिनिधि|
रेवाड़ी में व्यायामशाला मेें योग का अभ्यास करते बच्चे।
विश्व योग दिवस को भव्य रूप से मनाने और गांव में खुली व्यायामशालाओं के निरीक्षण के लिए हरियाणा योग आयोग के प्रतिनिधि रेवाड़ी पहुंचे। इस दौरान व्यायामशालाओं में साफ-सफाई को लेकर भी चर्चा की गई। हरियाणा योग आयोग के जिला संयोजक युद्धवीर ने बताया कि आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य के निर्देशन में विश्व योग दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तथा व्यायामशालाओं की स्थिति, योगासन खेलों के बारे में जिले में चल रही व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु प्रतिनिधि के रूप में योगासन खिलाड़ी सुनील स्वामी ने प्रवास किया।

जिला संयोजक युद्धवीर ने बताया कि उनके द्वारा शाम को व्यायामशाला गांव बूढ़पुर और सुबह के समय महेश्वरी में निरीक्षण किया गया। योग साधकों के साथ बातचीत की गई। व्यायामशाला बूढ़पुर में आयुष योग सहायक पिंकी यादव व ग्राम सरपंच मोनिका ने उनका स्वागत किया तथा ग्राम सरपंच ने व्यायामशाला में सफाई व अन्य व्यवस्था को जल्द ठीक करवाने का भरोसा दिलाया। महेश्वरी की व्यायामशाला में पहुंचने पर आयुष योग सहायक नितिन कुमार, सरपंच प्रतिनिधि अजित कुमार व अन्य ग्रामीणों के द्वारा आयोग के प्रतिनिधि सुनील स्वामी, आयुष विभाग के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राकेश छिल्लर व जिला संयोजक युद्धवीर का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ व्यायामशालाओं में सफाई व अन्य व्यवस्था ठीक नहीं है। उनके बारे में आयोग को अवगत करवाते हुए इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment