पेयजल सप्लाई में कोई दिक्कत आती है तो उस क्षेत्र में टैकरों से सप्लाई सुनिश्चित करें- डा. बनवारी लाल
चंडीगढ़, 14 जून - हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि अधिकारी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्य के नागरिकों को बेहतर पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें। यदि किसी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई में कोई दिक्कत आती है तो उस क्षेत्र में टैकरों से पेयजल की पूर्ति जाए।
जनस्वास्थ्य मंत्री आज यहां विभाग के अधिकारियों के साथ पेयजल आपूर्ति को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जनस्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में चल रही पेयजल योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की और उन्हें निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल सुलभ करवाना विभाग का दायित्व एवं जिम्मेवारी है। इसलिए विभाग के अधिकारी जिम्मेवारी से कार्य करें और किसी भी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या नहीं आने दें।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों को निर्बाध रूप से पेयजल सप्लाई मिले। इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जिला एवं राज्य स्तरीय निगरानी कमेटी के समक्ष क्षेत्रवार आई पेयजल समस्या और कमेटी द्वारा उसके समाधान के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नांगल चौधरी में पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए टैकरों से पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा इस क्षेत्र में बनाए जा रहे जलघरों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। बैठक में अधिकारियों ने अवगत करवाया कि राज्य के कई गांवों में टयूबवैल लगाने का कार्य किया जा रहा हैं।
अधिकारी जलस्त्रोत का करें निरीक्षण
जनस्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों में चल रही पेयजल योजनाओं व जल स्त्रोत का नियमित रूप से निरीक्षण करें। विशेषकर उन क्षेत्रों को ज्यादा प्राथमिकता दें जहां पर पानी की किल्लत आ रही है। दक्षिणी हरियाणा में निरंतर पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए जल घरों की सफाई करवाना भी सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों का सहयोग लें।
बैठक में इंजीनियरिंग इन चीफ असीम खन्ना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment