Breaking

Wednesday, June 14, 2023

अपने-पराए के भेद से ऊपर उठकर समाज की भलाई का कार्य करें लोक सेवक : मनोहर लाल

अपने-पराए के भेद से ऊपर उठकर समाज की भलाई का कार्य करें लोक सेवक : मनोहर लाल
चंडीगढ़, 14 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जन सेवा के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने व पराये के भेद से ऊपर उठकर समाज की भलाई के लिए कार्य करें। प्रदेश के साढ़े तीन लाख अधिकारियों व कर्मचारियों के मन में जनसेवा की भावना विकसित करने के लिए अब सामान्य कार्मिक प्रशिक्षण के साथ नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है।
 
उन्होंने यह बात बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा), गुरुग्राम द्वारा आयोजित नैतिकता शिविर को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कही। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

मनोहर लाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी लोकहित में समर्पित होकर लोक सेवक के रूप में करें। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से जुड़े एक संस्मरण का जिक्र करते हुए बताया कि वर्ष 2013 में प्रधानमंत्री बनने से पूर्व जब उनसे सबसे बड़ी चुनौती का सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया था कि राजनीति और उससे जुड़े लोगों की छवि को बदलने का लक्ष्य लेकर वह चलेंगे। प्रधानमंत्री बनने के उपरांत उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करके भी दिखाया। वर्तमान सरकार पर किसी प्रकार का दाग न होना इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सरकारी सेवा में आने के उपरांत लोक सेवक के मन में यह संस्कार होना चाहिए कि उन्हें समाज की सेवा की जिम्मेवारी मिली है। नैतिकता बताई तो जा सकती है लेकिन इसे समझाया नहीं जा सकता। यह तो ऐसा भाव है जिसे जीवन में लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े आठ वर्ष के कार्यकाल में उन्हें इस बात का गर्व है कि समाज की सेवा के माध्यम से प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य किया। इसी सोच पर आगे बढ़ते हुए छोटी-छोटी बातों का ध्यान कर हम अपने हरियाणा को अच्छा-दिव्य व गौरवशाली बनाने में सक्षम होंगे।

समुद्र का भाव बटोरना, बादल का भाव बांटना
इससे पहले गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने भी नैतिकता के विषय को गीता के विभिन्न श्लोकों व महाभारत से जुड़े प्रसंगों के साथ बड़े ही सहज भाव से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को समझाया। उन्होंने समुद्र और बादल का एक उदाहरण देकर बताया कि समुद्र नदियों का जल बटोर लेता है लेकिन उसके एक गिलास पानी से इंसान की प्यास नहीं बुझती। वहीं प्रकृति में बरसात देने का भाव छिपा है, जिसके चलते बादलों से बरसने वाली हर बूंद मानवता का कल्याण करती है।

उन्होंने नैतिकता शिविर के आयोजन को सार्थक बताते हुए हरियाणा सरकार की प्रशंसा की और गीता की उपदेश स्थली हरियाणा को इस तरह प्रेरक कार्यक्रम नई लोकप्रियता दिलाएगा।
 
अच्छे मानव संसाधन से ही देश आगे बढ़ता

कार्यक्रम को रामकृष्ण मिशन के स्वामी सर्वलोकानंद ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए पारदर्शिता, जवाबदेही व विश्वसनीयता का होना बेहद आवश्यक है। इसके लिए निस्वार्थ का भाव नैतिकता की आधारशिला है जो कि मानवीय जीवन का केंद्रबिंदु भी है। उन्होंने नैतिकता शिविर का प्रदेश के मानव संसाधन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। अच्छे मानव संसाधन से ही देश आगे बढ़ता है।

देश में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम

मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने नैतिकता शिविर के आयोजन व हिपा द्वारा आरंभ कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हरियाणा देश में ऐसा पहला राज्य है जहां से आचरण में नैतिकता व पवित्रता लाने की सोच का कार्यक्रम शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से प्रदेश के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा। वहीं हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, गुरुग्राम की महानिदेशक चंद्रलेखा मुखर्जी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार जताया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, गुरुग्राम के मण्डल आयुक्त श्री आरसी बिढ़ान, जीएमडीए के सीईओ श्री पीसी मीणा, डीसी श्री निशांत कुमार यादव, सीपी कला रामचंद्रन, हिपा की अतिरिक्त निदेशक आशिमा सांगवान, सहायक निदेशक रेखा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment