Breaking

Saturday, June 17, 2023

केबिनेट मंत्री ने रेवाड़ी के गांवों में किया साढ़े छह करोड़ की नहर आधारित पेयजल परियोजना का शिलान्यास

केबिनेट मंत्री ने रेवाड़ी के गांवों में किया साढ़े छह करोड़ की नहर आधारित पेयजल परियोजना का शिलान्यास
चंडीगढ़ - जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को रेवाड़ी के गाँव नांगल मूँदी व लाला ग्राम में लगभग साढ़े छह करोड़ की लागत से बनने जा रहे नहरी आधारित जल वितरण परियोजना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि गाँव लाला में दो करोड़ 88 लाख व गांव नांगल मूँदी में तीन करोड़ 47 लाख 60 हजार की नहरी जल परियोजना से इन दोनों गाँव के अलावा करीब के कई अन्य गाँव भी लाभान्वित होंगें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की 'हर घर नल से जल' स्कीम के तहत गांव के सभी घरों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पीने का स्वच्छ जल वितरित किया जा रहा है। यह सरकार की कल्याणकारी एवं व्यवस्था परिवर्तन की नीतियों का ही फल है कि बावल विधानसभा क्षेत्र में 2014 से पहले पेयजल की जो भीषण समस्या थी उस समस्या से अब पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले आठ सालों में हरियाणा में सरकार ने जो कल्याणकारी फैसले लिए है उनकी चर्चा देश भर में हो रही है चाहे वो लाल डोरा खत्म करने का निर्णय हो या फिर सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना हो या पशुपालन ऋण व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आमजन को आत्मनिर्भर बनाने का फ़ैसला हो। सभी योजनाएं जन हितकारी साबित हुई है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास रोटी, कपड़ा, मकान व रोजगार में से कोई भी मुद्दा उछालने के लिए नहीं बचा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की योजना एवं आयुष्मान भारत की नवीनकरण योजना चिरायु हरियाणा योजना जैसे कार्यों ने सरकार के अंत्योदय सिद्धांत को चरितार्थ किया है।इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता सतीश राठी, कार्यकारी अभियंता रविन्द्र गोठवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment