उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का गुरुग्राम दौरा आज
चंडीगढ़ - हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला 18 जून को गुरुग्राम जिला का दौरा कर अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अनेक स्थानों पर आयोजित सभाओं को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं भी सुनेगें।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला 18 जून को गुरुग्राम जिला के मानेसर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रात: 9.30 बजे जनसभा को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत वे गांव बास हरिया (अलियर), गांव ढाणा में अमर शहीद संदीप के आवास पर पहुंचेंगे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री गांव ढोरका स्थित जेजेपी कार्यालय, सेक्टर 91 स्थित आरबीएस स्कूल, सेक्टर 90 स्थित रीगल गार्डन सोसायटी, गांव कांकरौला, गांव गढ़ी, गांव हयातपुर स्थित पीएस गार्डन, सेक्टर-88 स्थित ट्यूलिप सोसाइटी, सेक्टर 93 में स्पेज प्रिवी सोसायटी, सेक्टर-86 में डीएलएफ न्यू टाऊन हाइट्स, सेक्टर 85 में की-टाऊन रियल टेक, सेक्टर 82 में लैंप्स सोसायटी, सेक्टर 82 स्थित डीएलएफ द प्राइमस, सेक्टर-83 में जी-21 सोसायटी, गांव नाहरपुर, गांव नखड़ोला, हांन बार गुज्जर में जोहड़ वाला मंदिर, सेक्टर-79 स्थित गोदरेज सोसायटी व माउंटवाला सोसायटी, गांव शिकोहपुर तथा सेक्टर-77 स्थित क्लब एम्मार पाम हिल्स में जनसभा तथा आरडब्लयू पदाधिकारियों से बैठक करेंगे।
No comments:
Post a Comment