Breaking

Friday, June 16, 2023

*ब्रह्माकुमारी के समर कैंप में जल बचाने के लिए किया प्रेरित*

*ब्रह्माकुमारी के समर कैंप में जल बचाने के लिए किया प्रेरित*
ब्रह्माकुमारी के समर कैंप में जल बचाने के लिए किया प्रेरित|
ब्रह्मशक्ति ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सेक्टर 9 सेवा केंद्र पर बच्चों के लिए मूल्य आधारित समर कैंप का आयोजन हुआ। जिसमे 50 से भी अधिक बच्चों ने लाभ लिया। बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिताएं कराई गई। बच्चों को कविता प्रतियोगिता के माध्यम से जल बचाने के लिए प्रेरित किया गया। सड़क सुरक्षा हमारी जीवन रक्षा इस विषय पर बच्चों ने मनोहारी कविताएं सुनाई।

बीके लवकेश भाई ने शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए योगा कराया। सेक्टर 13 सेवाकेंद्र संचालिका बीके रेनू दीदी ने बच्चों को मज़बूत और शक्तिशाली मन बनाने की अनेक युक्तियां बताई। बीके दीपा बहन ने आज्ञाकारी बनने से होने वाले फायदों के बारे में बताया। बीके प्रीति बहन ने बताया कि खुद से ,अपने मम्मी पापा से, स्कूल टीचर से,भगवान से, अपने देश और प्रकृति से प्रेम करना चाहिए।

प्रतियोगिता के जज के रूप में सुनीता बहन और सुप्रिया बहन रही, जो कि झाड़ोदा गांव में गवर्नमेंट टीचर है। बहादुरगढ़ ब्रह्माकुमारी मुख्य संचालिका बीके अंजली दीदी ने बताया कि बच्चों के लिए यह समर कैंप 23 जून तक बहादुरगढ़ के अलग-अलग सेंटर पर चलेंगे।

No comments:

Post a Comment