Breaking

Friday, June 9, 2023

गठबंधन सरकार पूर्व कांग्रेस सरकार का चढ़ाया कर्ज भी उतार रही, रोजगार-निवेश भी बढ़ा रही - दुष्यंत चौटाला

गठबंधन सरकार पूर्व कांग्रेस सरकार का चढ़ाया कर्ज भी उतार रही, रोजगार-निवेश भी बढ़ा रही - दुष्यंत चौटाला
रोहतक - बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन के सवाल पर डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दोनों पार्टियों का गठबंधन आपसी सहमति से तत्कालीन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में हुआ था। उन्होंने कहा कि उस समय दोनों पार्टियों ने मिलकर प्रदेश हित में चर्चा करके गठबंधन करने का निर्णय लिया था। श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसमें किसी की कोई मजबूरी नहीं थी और न ही किसी पर कोई एहसान। उन्होंने कहा कि प्रदेश को स्थाई सरकार देना जरूरी था और हमने यही किया क्योंकि प्रदेश के विकास के लिए स्थाई सरकार का होना जरूरी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्थाई सरकार के बदौलत प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। वे रोहतक दौरे के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी सोच प्रदेश की प्रगति की है। उन्होंने कहा कि विरोधियों द्वारा गठबंधन टूटने की चर्चाएं शुरू से सुनते आ रहे है लेकिन प्रदेश को विकास के पथ पर चलाने के विजन के साथ गठबंधन सरकार चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में अगर किसी के मन में कोई इच्छा है तो उसे हम बदल नहीं सकते। गठबंधन में चुनाव लड़ने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री  ने कहा कि इस पर दोनों पार्टियों का नेतृत्व चर्चा करके फैसला लेगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दोनों पार्टियों की इच्छा मिलकर चलने की है। श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर आगे ये बदल जाए तो इसे हम आज नहीं बता सकते।
पत्रकारों के अन्य सवालों के जवाब में डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार में कोई इंडस्ट्री प्रदेश छोड़कर नहीं भागी है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में हरियाणा में 34 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है। रोजगार और उद्योग को लेकर सरकार ने औद्योगिक विकास के मामले में हरियाणा को आगे रखा है। श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा रोहतक में केवल दस इंडस्ट्री छोड़कर गए थे लेकिन आज गठबंधन सरकार रोहतक में फुटवियर पार्क विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि रोहतक में एचएसआईआईडीसी द्वारा फुटवेयर इंडस्ट्री के लिए 250 प्लॉट अलॉट किए है। श्री  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यहां पर उत्पादन शुरू होने से मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और फुटवियर को विदेशों में निर्यात भी करने के अवसर खुलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए 1100 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए है, जिससे जल निकासी के प्रबंध सुदृढ़ होंगे।
प्रदेश पर कर्ज के सवाल पर डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार की गलतियों की वजह से हुए कर्ज को मौजूदा सरकार लगातार उतार रही है। उन्होंने कहा कि एचएसआईडीसी पर साढ़े तीन साल पहले लगभग साढ़े 13 हजार करोड़ रुपए कर्ज था लेकिन आज यह कर्ज उतार कर 6504 करोड़ रुपए बचा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस दिन ग्लोबल सिटी गुरुग्राम का पहला ऑक्शन होगा, तब यह सारा कर्ज भी उतर जाएगा। इसी तरह एचएसवीपी के कर्ज को 26 हजार करोड़ रुपए से 12 हजार पर लाने का काम किया है।
उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे के दृष्टिगत केंद्र सरकार से एनडीआरएफ की एक टुकड़ी प्रदेश में तैनात करने का अनुरोध किया जायेगा। इसके लिए आवश्यकतानुसार हिसार में जमीन भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अमरूत 2 योजना के तहत छोटे शहरों के विकास के लिए भी धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने  जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में कुल 15 शिकायतें रखी गई थी, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया और तीन लंबित शिकायतों के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई। डिप्टी सीएम ने रोहतक जिले को कई बड़ी सौगातें भी दी। उन्होंने जिला की चारों विधानसभाओं में 102 करोड़ 65 लाख रुपये की धनराशि से 71 सड़कों के सुदृढ़ीकरण और स्थानीय दिल्ली-हिसार रोड पर जेएलएन फीडर एवं बीएसबी कैनाल की आरडी-69300 पर 15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो लेन के पुल का शिलान्यास किया।
गांव मदीना और खैरड़ी में डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला का भव्य स्वागत किया गया। दुष्यंत चौटाला ने गांव मदीना की लाइब्रेरी में एसी लगाने तथा सोलर पैनल के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं खैरड़ी गांव में डिप्टी सीएम ने ताऊ देवीलाल सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया और ग्रामीणों को सम्बोधित किया। उन्होंने जिला वासियों को लगभग 118 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की 72 परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, जेजेपी कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सुहाग, जेजेपी जिला अध्यक्ष दलबीर भराण सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment