दैनिक रेलयात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने एक मांगपत्र स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश व यातायात निरीक्षक अनिल यादव को सौंपा। एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पांचाल ने बताया 12421/12422 नांदेड़ अमृतसर साप्ताहिक गाड़ी का जींद में ठहराव करवाने, दिल्ली से अमृतसर जींद होते हुए दैनिक गाड़ी की मांग, 13007/13008 हावड़ा गंगानगर एक्सप्रेस बंद होने की वजह से एक गाड़ी जींद होते हुए बंगाल की मांग की है।इसके साथ ही 04431 गाड़ी व 14028 गाड़ी के समय में कुछ परिवर्तन की मांग सदस्यों द्वारा की गई। इन मांगों से संबंधित एक मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक नई दिल्ली को दिया गया है। बरेली-नई दिल्ली गाड़ी के अमृतसर तक विस्तार का प्रस्ताव रेल अधिकारियों को सुझाव के रूप में भेजा गया है। इस मौके पर प्रधान सुरेश पांचाल, सचिव सुरेंद्र, प्रमोद सिंधु, करतार सिंह, सुरेंद्र रेढू, नरेंद्र भारद्वाज, अजीत पांचाल, विपिन मोंगा, सतविंद्र, नीरज, सुरेंद्र श्योराण, जोगेंद्र कुमार, रामनिवास आदि मौजूद रहे।
*दैनिक रेलयात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने की कई मांग:नांदेड़ अमृतसर साप्ताहिक गाड़ी का जींद में ठहराव की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन*
No comments:
Post a Comment