हरियाणा के जींद जिले के नरवाना शहर में बिजली कटों से परेशान महिलाओं ने दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर बिजली निगम कार्यालय के बाहर धरना लगा दिया। धरने के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। नरवाना में पटियाला रोड पर बिजली निगम कार्यालय के सामने शहर की मिर्धा कॉलोनी, धर्म सिंह कॉलोनी की महिलाएं और पुरुष एकत्रित हुए और सड़क के बीचों-बीच बैठ गए।
बिजली नहीं आने से पानी भी नहीं आता
लोगों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से उनकी कॉलोनी में बिजली नहीं है। 24 घंटे में मुश्किल से आधा या एक घंटा बिजली आती है। बिजली नहीं आने के कारण गर्मी में जहां उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पानी की भी किल्लत होने लगी है, क्योंकि बिजली नहीं आने से पानी की भी सप्लाई समय पर नहीं आ रही। इससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है
हाईवे पर लगी वाहनों की कतारें।
शिकायत देने के बाद भी समाधान नहीं हुआ
महिलाओं ने बताया कि पीने के पानी तो वह कैंपर आदि मंगवा लेते हैं, लेकिन नहाने और कपड़े धोने के लिए घरों में पानी नहीं है। मवेशियों को भी बाहर नहर पर पानी पिला कर लाना पड़ता है। बिजली निगम कार्यालय में कई बार शिकायत देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। कॉलोनी में बिजली की तारें काफी जर्जर हो चुकी हैं और हर रोज कहीं न कहीं से तारें टूटी रहती हैं। इससे करंट लगने का भी खतरा है।
No comments:
Post a Comment