शिफ्ट कराने के लिए प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम; लोगों ने धरना भी लगाया|
हरियाणा के जींद स्थित गांव किनाना में बनाए गए शराब उप ठेके पर ग्रामीणों ने सरपंच की अगुवाई में ताला जड़ दिया। दोपहर तक शराब उप ठेके पर ताला जड़ा रहा, जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने प्रशासन और ठेकेदार को दो दिन में शराब ठेका यहां से उठाने का अल्टीमेटम दिया। इसके पास ही शांतिपूर्वक धरना शुरू कर दिया है।
रविवार सुबह गांव किनाना के ग्रामीण सरपंच राजकुमार आर्य की अगुवाई में एकत्रित हुए और शराब उप ठेके पर पहुंचे। यहां महिलाओं और पुरुषों ने शराब ठेके के गेट पर ताला लगा दिया। इसके पास ही धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि किनाना से बराड़ खेड़ा, बुआना मोड़ की तरफ जो शराब का उप ठेका बनाया गया है, इससे गांव में अशांति का माहौल बनेगा।
गांव के मुख्य रास्ते पर खोला ठेका
गांव में पहले भी शराब ठेके पर विवाद को लेकर मर्डर हो चुका है। इसके अलावा गांव के मुख्य रास्ते पर शराब ठेका खोला गया है। इस रास्ते से महिलाएं अपने खेतों व गोबर के उपले लेने के लिए निकलती हैं। इससे झगड़े की आशंका रहती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि यहां से शराब के उप ठेके को हटवाया जाए।
सरपंच राजकुमार आर्य ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को शराब उप ठेके को हटवाने के लिए दो दिन का समय दिया है। साथ ही शराब ठेके के सामने शांतिपूर्वक धरना शुरू किया गया है। जब तक शराब ठेका यहां से नहीं हटाया जाता, वह धरना जारी रखेंगे।
No comments:
Post a Comment