Breaking

Wednesday, June 7, 2023

*साइकिल यात्रा का आयोजन:झज्जर में आज प्रवेश करेगी पेंशन संकल्प साइकिल यात्रा*

*साइकिल यात्रा का आयोजन:झज्जर में आज प्रवेश करेगी पेंशन संकल्प साइकिल यात्रा*
पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के बैनर तले हरियाणा सरकार के लगभग दो लाख कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों ने 2 जून से नांगल चौधरी, महेंद्रगढ़ से पेंशन संकल्प साइकिल यात्रा शुरू की हुई है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य और जिले के संयोजक डॉ. पुष्पेंद्र कादयान ने बताया कि यह साइकिल यात्रा महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले को कवर करते हुए कल जिले में गुरुग्राम रोड पर याकूबपुर गांव से प्रवेश करेगी।

जिले के सभी विभागों के कर्मचारी शाम 4 बजे याकूबपुर गांव के बस स्टैंड पर साइकिल यात्रा का स्वागत करेंगे। यह यात्रा गुरुग्राम रोड पर दादरी तोए, किलोई आदि गांव से गुजरती हुई शाम 5 बजे लघु सचिवालय के सामने पहुंचेगी जहां पर कर्मचारियों का बड़ा समूह यात्रा का स्वागत करेगा। साइकिल यात्रा का रात्रि ठहराव झज्जर में होगा। 8 जून को यात्रा सुबह 7 बजे छारा, भापड़ौदा और आसंडा गांव से गुजरती हुई रोहतक जिले में प्रवेश करेगी।

No comments:

Post a Comment