Breaking

Wednesday, June 7, 2023

*बाेले-मांगें नहीं मानी तो करेंगे प्रदर्शन:बादली सीएचसी में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की बैठक*

*बाेले-मांगें नहीं मानी तो करेंगे प्रदर्शन:बादली सीएचसी में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की बैठक*
बादली सीएचसी में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की बैठक।
बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी मांगों का ज्ञापन डा. संदीप को सौपते हुए।
बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ब्लॉक बादली की मासिक मीटिंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बादली में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान सरोजबाला ने की। संचालन ब्लॉक सचिव जयपाल ने किया। ब्लॉक प्रधान सरोजबाला ने बताया कि बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को लेकर एसएमओ बादली से बार-बार मिल चुके हैं। हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। जिला सचिव राकेश कुमार ने बताया कि एसएमओ बादली कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने की तरफ कोई ध्यान नहीं देती।

लंबे समय से उनकी मांगों पर टरकाऊ रवैया अपनाएं हुए हैं। जब भी एसोसिएशन बातचीत के लिए समय मांगती है तो वो बात करने के लिए भी राजी नहीं होती, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है।

उनकी मांगों को नजरअंदाज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि एसएमओ ने 12 जून तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बादली में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर हेमलता, सुनीता, मंजू, राकेश कुमार, दीवान, सुरेंदर, राजसिंह, बिन्नी, धर्मबीर, जसमेर, विशाल, संदीप, योगेश शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment