स्टाफ अच्छे वातावरण में काम करें इसलिए थाने व चौकियों के नए भवन बनेंगे : गृह मंत्री अनिल विज
अम्बाला: पत्रकारों द्वारा हरियाणा में किराए के भवन में चल रहे थाने व चौकियों के स्थान पर नए भवन बनाए जाने के प्रश्न पर गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं और इसकी कार्रवाई शुरू हो गई है। जितने थाने और चौकियां किराए के भवन पर है उनके स्थान पर और भूमि लेकर वहां नए थाने व चौकियों के भवन बनाए जाएंगे ताकि अच्छे वातावरण में बैठकर स्टाफ काम कर सके।
कर्नाटक सरकार के धर्मांतरण कानून को वापस लेने पर श्री अनिल विज ने कहा कि यह खतरनाक है कि लोगों के लिए जो कानून बनाया जाता है उसके साथ खिलवाड़ किया जाए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार यह गलत कर रही है।
वहीं, कांग्रेस नेता हुड्डा के बयान कि रैलियां करना विपक्ष का काम है पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह बुद्धि हुड्डा साहब को तब क्यों नहीं आई जब यह मुख्यमंत्री थे। वह भी तब रथ यात्रा निकाल रहे थे, तब इनको बुद्धि नहीं आई। यह लोग अपनी बातें भूल जाते हैं, इनके पास बताने को कुछ नहीं था, मगर हमारे पास बताने के लिए काफी कुछ है।
No comments:
Post a Comment