लाइनों में लगे लोगों की शिकायतें सुनते-सुनते मंत्री अनिल विज ने कई जिलों के एसपी को फोन मिलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए
चंडीगढ़, 17 जून - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अब अगले शनिवार से अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पूर्व की तरह जनता कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा क्योंकि उनके आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से फरियादियों का तांता लग रहा है। लोगों की बढ़ती संख्या देख गृह मंत्री अनिल विज भीषण गर्मी के बावजूद लोगों के बीच उनकी समस्याएं सुनने के लिए उतर गए।
श्री विज ने लाइनों में लगे लोगों की शिकायतें सुनते-सुनते अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए, वहीं शिकायतों पर कई जिलों के एसपी को फोन भी लगाए।
वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनके घर पर इतनी गर्मी में भी प्रदेशभर से लोग अब इकट्ठा हो रहे हैं जहां लोगों की शिकायतें सुन उनके द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा लोगों की कतारें लग रही है और इससे बेहतर यही है कि हर शनिवार को वह पूर्व की तरह जनता कैंप लगाए। उन्होंने कहा कि अब अगले शनिवार से अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पूर्व की तरह जनता कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा।
रोहतक निवासी महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि उसके बेटे की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उसका आरोप था कि पुलिस जांच में ढिलाई बरत रही है। इस पर मंत्री श्री विज ने डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए।
वहीं, रोहतक निवासी परिवार ने उनके परिवार में हुई युवक की हत्या के मामले में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने की शिकायत दी। उनका आरोप था कि मामले में अब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। श्री विज ने इस मामले में आईजी रोहतक को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।
इसी तरह, चरखी दादरी से आई महिला ने उससे मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी जिस पर मंत्री ने मामले की पुन: जांच के निर्देश दिए। गुरुग्राम से आई महिला ने बताया कि पुलिस द्वारा उसे एक मामले में नजायज तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर मंत्री ने पुलिस कमिश्नर को कार्रवाई के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र में जमीन पर कब्जे के मामले में उन्होंने एसपी कुरुक्षेत्र को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा,सोनीपत निवासी महिला द्वारा पति की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने, कुरुक्षेत्र निवासी व्यक्ति ने उसके प्लाट पर कब्जा होने, फरीदाबाद निवासी महिला ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना होने एवं कई अन्य शिकायतें भी आई जिनपर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment