*पीएम मोदी ने किसानों को सड़कों पर एक साल बैठाया, खट्टर उन्हीं के चेले: अनुराग ढांडा*
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने मंगलवार को बयान जारी कर सीएम खट्टर को घेरा। उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने सीएम के पूर्व ओएसडी के भ्रष्टाचार के काले चिट्ठों का खुलासा किया है, तब से सीएम खट्टर के कार्यालय में बौखलाहट है। तब से सीएम खट्टर और बीजेपी आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाने का तरीका ढूंढ रहे हैं। वो आरोप लगा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन और सूरजमूखी पर एमएसपी की मांग रहे किसानों का समर्थन कर रही है। केंद्र सरकार ने 6400 रुपये एमएसपी घोषित किया, खट्टर सरकार देने से मना कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सरकार के आरोप को स्वीकार करते हैं क्योंकि किसान और मजदूर से ही देश और प्रदेश चल रहा है।उन्होंने कहा कि किसान इस गर्मी में शोक से नहीं बैठे, सीएम खट्टर इनके साथ आधा घंटा बैठ कर देखिए, उनकी सारी समस्याएं आपको समझ में आ जाएंगी। भाजपा वाले कह रहे हैं कि किसानों की वजह से गरीब आदमी परेशान हो रहा है। उन्होंने सीएम खट्टर से कहा कि आपने गरीब आदमी को परिवार पहचान पत्र के नाम पर लाइन में लगा रखा है, उनके बच्चे अच्छी शिक्षा नहीं पा रहे और उनके रोजगार के लिए कोई योजना नहीं, इसलिए गरीब आदमी परेशान है। महिलाएं इसलिए परेशान हैं, क्योंकि प्रदेश में महिला उत्पीड़न दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि संदीप सिंह को सीएम खट्टर ने मंत्री बनाकर बैठाया हुआ है, जिस पर महिला उत्पीड़न का आरोप है।
उन्होंने सीएम खट्टर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कर्मचारी वर्ग आपके राज में परेशान हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने को लेकर बीजेपी सरकार राजी नहीं है। युवाओं के लिए प्रदेश को बेरोजगारी में नंबर एक बना दिया है। सीईटी क्वालीफाई होने के बावजूद आप उनको नौकरियों के लिए टेस्ट, इंटरव्यू में बैठने नहीं दे रहे।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने अंहकार की वजह से एक साल तक किसानों को सड़कों पर बैठा कर रखा। सीएम खट्टर भी तो उन्हीं के चेले हैं। उन्होंने कहा कि अगर सीएम खट्टर में थोड़ी सी भी हिम्मत है तो इन किसानों की समस्याओं पर उनसे बात करें। उन्होंने कहा कि आप कर्मचारियों, सरपंचों और किसानों से बात नहीं करते तो आपको सरकार का नेतृत्व करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर के पास लगभग एक साल बचा है, उनको अंहकार छोड़कर राजधर्म निभाना चाहिए। ताकि लोग उनको कुछ अच्छे के लिए याद कर सकें। प्रदेश में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
No comments:
Post a Comment