राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा।
हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन में बयानबाजी के बाद बढ़े विवाद में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा- BJP का संगठन मजबूत है, उन्हें सरकार चलाने के लिए किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है। हालांकि चुनाव गठबंधन में लड़ना है या अकेले, इसका फैसला हाईकमान को करना है। BJP हर तरह से मजबूत पार्टी है।
निर्दलीय विधायकों ने भी प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात कर आश्वासन दिया है कि अगर भाजपा अकेले अपने दम पर सरकार चलाना चाहे तो वे पूरी तरह से तैयार हैं। वह पहले भी भाजपा को समर्थन कर चुके हैं।
कार्यक्रम में शामिल होते हुए राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा।
गोहाना के विकास के लिए दिए 31 लाख
दरअसल, रामचंद जांगड़ा गोहाना में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विकास के लिए अपने कोष से 31 लाख रुपए दिए। उन्होंने कहा कि इस बार किसी ठेकेदार ने टेंडर में हिस्सा लिया है, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं पैसे मिलेगा या नहीं। वह यकीन से कह सकते हैं कि सांसद कोष का पैसा कभी रुकता नहीं है, यह पहले ही आ जाता है।
CCTV को लेकर सोनीपत पुलिस कमिश्नर को कहा
साथ ही उन्होंने गोहाना में CCTV कैमरे लगाने वाली घोषणा पर कहा कि इसके लिए रोहतक IG को एस्टीमेट बनाने को कहा गया था, मगर फिर गोहाना की पुलिस कमिश्नरी बदल गई। उन्हें इस घोषणा का पता नहीं। सोनीपत पुलिस कमिश्नर को बोला है, यह पुलिस तय करेगी कितने का बजट होगा।
पहले पढ़िए... भाजपा और जजपा में विवाद वाले 5 बयान
1. CM बोले- हरियाणा में भाजपा की सरकार
CM मनोहर लाल ने सार्वजनिक तौर पर कहा-'' हरियाणा में BJP की सरकार है, जजपा की नहीं। जजपा तो बस एक सहयोगी पार्टी है''। इसके जवाब में जजपा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह कहने लगे-'' प्रदेश में हमारी सरकार नहीं, सिर्फ सहयोगी हैं, दुष्यंत चौटाला को मजबूत करें।''
2. बिप्लब देब बोले- उचाना से प्रेमलता विधायक होंगी
इसके बाद BJP के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब जींद जिले के कार्यक्रम में गए थे। वहां देब ने कहा कि यहां की उचाना सीट से भाजपा की प्रेमलता अगली विधायक होंगी। मौजूदा समय में यहां से डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला जजपा से विधायक हैं।
3. दुष्यंत चौटाला ने कहा- पेट दर्द की दवाई उनके पास नहीं
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने इसके जवाब में कहा-'' किसी के पेट में दर्द है, दर्द की दवाई तो मैं दे नहीं सकता। न तो मेरे पेट में दर्द है और न ही मैं डॉक्टर हूं। मेरा काम अपनी पार्टी को मजबूत करना है। मैं उचाना से ही चुनाव लड़ूंगा।
4. बिप्लब देब का पलटवार- समर्थन देकर अहसान नहीं किया
इस पर बिप्लब देब ने कहा- जजपा ने हमें समर्थन देकर कोई अहसान नहीं किया, बदले में उन्हें मंत्री पद दिए हैं। अभी गठबंधन सरकार चल रही है लेकिन निर्दलीय विधायक भी हमारे संपर्क में हैं।
5. दुष्यंत का जवाब- मैं ज्योतिषी नहीं
फिर गठबंधन में चुनाव लड़ने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा-'' भविष्य में क्या है, मैं भविष्यवाणी करने वाला ज्योतिषी नहीं हूं। क्या अपने संगठन (JJP) को हमें 10 सीटों तक सीमित करना है, ऐसा बिल्कुल नहीं। BJP सिर्फ 40 सीटों को लेकर चुनाव लड़ेगी, बिल्कुल नहीं?। दोनों पार्टियां 90 सीटों की तैयारी कर रहीं।
No comments:
Post a Comment