रिकॉर्ड की जांच करते अधिकारी।
सीएम फ्लाइंग रोहतक टीम द्वारा सोमवार को जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग में रेड की गई। सीएम फ्लाइंग टीम में ड्यूटी मजिस्ट्रेट समाज कल्याण बोर्ड के अधिकारी ओमप्रकाश तथा गुप्तचर ईकाई के अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान जिला के सभी खंडों के रिकॉर्ड का निरीक्षण किया गया। जिसमें 1 जून से 31 मई तक ब्लॉक दादरी व नगर परिषद दादरी में कुल 53 लाभार्थियों ने, ब्लॉक झोझू में 16, ब्लॉक बाढड़ा में 21 व ब्लॉक बौंद में 25 सहित कुल 115 ने अनापत्ति पत्र आवेदन किया हुआ मिला।
जिनमें से ब्लॉक दादरी व नगर परिषद में 20 लाभार्थियों की रिकवरी जमा करवाई गई व 33 लाभार्थियों के जिला समाज कल्याण विभाग से पेंशन न लेने पर अनापत्ति पत्र जारी किए मिले। ब्लॉक बाढड़ा में 9 लाभार्थियों की रिकवरी कराई गई व 11 लाभार्थियों ने पहले ही जिला समाज कल्याण विभाग से पेंशन नहीं ली व एक लाभार्थी गांव बिलावल ने अनापत्ति पत्र जारी किया हुआ मिला।
जिसका अनापत्ति पत्र जारी किया हुआ मिला। ब्लॉक झोझू में 5 लाभार्थियों की रिकवरी जमा करवाई गई व 11 लाभार्थियों द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग से पेंशन न लेने बारे अनापत्ति पत्र जारी किए मिले। ब्लॉक बौंद में 6 लाभार्थियों की रिकवरी जमा करवाई गई व 17 लाभार्थियों द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग से पेंशन न लेने बारे अनापत्ति पत्र जारी किया पाया गया। दो लाभार्थियों पर कोई रिकवरी न बनने के कारण अनापत्ति पत्र जारी किए गए। रिकवरी वाले लाभार्थियों की रिकवरी बारे चालान फार्मों को चैक किया गया व चालान फार्मों के अनुसार रिकवरी करवाई गई थी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर उनके आधार कार्ड द्वारा चेक किया गया तो रिकॉर्ड सही व दुरुस्त पाया गया।
No comments:
Post a Comment