Breaking

Tuesday, June 6, 2023

हरियाणा में भूकंप के झटके:झज्जर में सुबह 7 बजे महसूस किए; नुकसान की सूचना नहीं

*हरियाणा में भूकंप के झटके:झज्जर में सुबह 7 बजे महसूस किए; नुकसान की सूचना नहीं*
चंडीगढ़ : हरियाणा में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप मंगलवार सुबह 7 बजकर 8 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र 12 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है।

NCS के मुताबिक, अक्षांश: 28.71 और लंबी: 76.70, गहराई: 12 किमी, स्थान: झज्जर, हरियाणा", राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अच्छी बात यह है कि अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा किया गया ट्वीट।

9 दिन पहले भी लग चुके झटके
हरियाणा में 9 दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। तब भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 79 किमी दक्षिण पूर्व में था। यह भूकंप जमीन से 220 किमी की गहराई में था। इसके अलावा, मेघालय में भी दोपहर 2.58 पर 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।

No comments:

Post a Comment