हरियाणा प्रभारी बिप्लब देव और बिजली मंत्री रणजीत सिंह।
हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन में तनातनी चल रही है। गठबंधन विवाद के चलते प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव का तीसरे दिन भी निर्दलीय विधायकों के साथ मुलाकात का सिलसिला जारी रहा। तीसरे दिन हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के साथ हरियाणा प्रभारी ने मुलाकात की।
बिप्लब देव ने कहा कि निर्दलीय विधायकों से उनकी बातचीत का दौर अच्छा रहा है। संगठन और सरकार के बारे में चर्चा हुई है। वहीं, बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि बीजेपी प्रभारी के साथ ब्रेकफास्ट पर चर्चा हुई है। 2024 के चुनाव और राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई है।
बिजली मंत्री ने कहा कि सरकार के असेसमेंट को लेकर भी बातचीत हुई है। बिप्लब देव अनुभवी नेता हैं, उन्होंने अपना असेसमेंट दिया है और मैंने अपना असेसमेंट रखा है। मैंने अपना अनुभव उनके साथ साझा किया है।
मैं सरकार के साथ हूं
मैं निर्दलीय विधायक के तौर पर सरकार के साथ हूं, मुझसे मेरी परफॉर्मेंस और सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई। मैंने कहा कि गठबंधन को लेकर फैसला दिल्ली ने करना है। लेकिन हरियाणा में गठबंधन में साढ़े तीन साल से सरकार अच्छी चल रही है।
बिप्लब देव ने निर्दलीय विधायकों से मुलाकात की।
कल और परसों भी हुई मुलाकात
गठबंधन को लेकर भाजपा हाईकमान ने निर्दलीय विधायकों की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है। इसी के चलते भाजपा प्रभारी ने दिल्ली में 4 निर्दलीय विधायकों के साथ मीटिंग की। प्रदेश प्रभारी से मुलाकात करने वाले निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और चरखी दादरी के सोमवीर सांगवान हैं।
प्रदेश में निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया हुआ है। सोमवीर सांगवान, हलोपा विधायक गोपाल कांडा ने भी बिना जजपा के गठबंधन के सरकार चलाने की बात कही।
निर्दलीय सरकार के पाले में
हरियाणा में 41 सीटों वाली भाजपा को जजपा के अतिरिक्त निर्दलीय, हलोपा विधायक का समर्थन हासिल है। बहुमत के लिए सरकार के पास 46 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है। हरियाणा में 7 निर्दलीय विधायक हैं। पंडूरी से रणधीर गोलन, महम से बलराम कुंडू, रानियां से रणजीत सिंह, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद, दादरी से सोमवीर सांगवान, नीलोखेडी से धर्मपाल गोंदर, नयनपाल रावत हैं।
निर्दलीय रणजीत सिंह को बनाया है बिजली मंत्री
जबकि हलोपा के विधायक गोपाल कांडा हैं। भाजपा के पास 41, कांग्रेस के पास 30, जजपा 10, इनेलो 1, हलोपा 1 और 7 निर्दलीय विधायक हैं। निर्दलीय विधायकों में महम के बलराज कुंडू को छोड़कर बाकी सभी विधायक सरकार के साथ हैं। निर्दलीय विधायकों में से रणजीत सिंह को सरकार ने बिजली मंत्री बनाया हुआ है, जबकि कुछ विधायकों को चेयरमैनी दी है।
No comments:
Post a Comment