Breaking

Sunday, June 18, 2023

*हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज का ऐलान:अंबाला कैंट में अब हर शनिवार लगेगा जनता दरबार; रोजाना बढ़ती फरियादियों की भीड़ देख लिया फैसला*

*हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज का ऐलान:अंबाला कैंट में अब हर शनिवार लगेगा जनता दरबार; रोजाना बढ़ती फरियादियों की भीड़ देख लिया फैसला*
अंबाला कैंट में गृह मंत्री के आवास पर उमड़ी लोगों की भीड़।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भीषण गर्मी में अपने आवास पर रोजाना फरियादियों की बढ़ती भीड़ देख फिर से जनता दरबार लगाने का फैसला लिया है। गृह मंत्री अब प्रत्येक शनिवार को प्रदेशभर की जनता की शिकायतें सुनेंगे।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनके घर में इतनी गर्मी में प्रदेशभर से लोग अब इकट्‌ठा हो रहे हैं। लोगों की कतारें लग रही है और इससे बेहतर यही है कि हर शनिवार को वह पूर्व की तरह जनता दरबार लगाए। अब अगले शनिवार से PWD रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अधिकारियों को रोजाना शिकायतें सुनने के आदेश देने के बाद से गृह मंत्री जनता दरबार नहीं लगा रहे थे।
लोगों की समस्याएं सुनते गृह मंत्री अनिल vij
लोगों की समस्याएं सुनते गृह मंत्री अनिल विज।
थाने व चौकियों के बनाए जाएंगे नए भवन: विज
वहीं, हरियाणा में किराए के भवन में चल रहे थाने व चौकियों के स्थान पर नए भवान बनाए जाने के सवाल पर विज ने कहा कि उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं और इसकी कार्रवाई शुरू हो गई है। जितने थाने और चौकियां किराए के भवन पर है उनके स्थान पर नई भूमि लेकर वहां नए थाने व चौकियों के भवन बनाए जाएंगे, ताकि अच्छे वातावरण में बैठकर स्टाफ काम कर सके।

No comments:

Post a Comment